
पर्दा ना करो पुजारी जी
दिखने दो "राधा" प्यारी
मेरे पास वक्त कम है
और बाते है ढेर सारी
कहने दो मुझको मेरे
मन मे जो चल रहा है पर्दा ना करो पुजारी जी
दिखने दो "राधा" प्यारी
एक आस के सहारे
जीवन निकल रहा है
बड़ी मुश्किलो को सह कर
आई है मेरी बारी
पर्दा ना करो पुजारी जी
दिखने दो "राधा" प्यारी
जग ने जो तीर मारे
मै थक के गिर पड़ी थी
जब होश आया मुझको
"श्यामा"सामने खड़ी थी
फिर हाथ ऐसा थामा
"राधेराधे" नामकी चढी खुमारी
पर्दा ना करो पुजारी
दिखने दो "राधा" प्यारी
भव-सिंधु मे घिरी थी
ना जाने कैसे मुझे उभारा,
मै खुद नही हु आई
उनका हुआ है इशारा,
क्या -क्या सुनाये तुमको
हरि की दासी ये बेचारी
पर्दा ना करो पुजारी
दिखने दो "राधा" प्यारी
मेरे पास वक्त कम है
और बाते है ढेर सारी