तुमसे मैं क्या मांगू इतना बतला दो न,
छोटी सी कुटियाँ है इक बार आ जाना,
सँवारे रख दो न अपने चरण,
जब तुम आ जाओगे घर मंदिर बन जाये,
जाने की ना कहना दिल टूट न जाये,
बिन बोले ही बाबा तुम सब समझते हो,
बिन मांगे ही बाबा तुम झोली भरते हो,
सँवारे रख दो न आपने चरण,
जब भजन करू तेरे वो आकर सुन लेना,
जब कमी लगे कोई तू पूरी कर देना,
ना भगति मैं जानू ना पूजा मैं जानू,
सब भगतो के हो तुम बस इतना मैं मानु,
सँवारे रख दो न आपने चरण,
ये प्यार भरा रिश्ता तू भूल नहीं जाना,
जब याद करे कोई तू दौड़ के आना,
जब जब दीपक हारे तू जीत दिलाता है,
हारे का सहारा खुद ही तो कहलता है
सँवारे रख दो न आपने चरण,
Don’t tell me what I want from you,
There are small huts to come once,
Don’t keep your feet clean,
When you come, the house will become a temple,
Say no to go, don’t break your heart,
Baba, you all understand without speaking,
Baba you fill the bag without asking,
Keep your feet clean,
When I do bhajans, come and listen to you,
When there is a shortage, you fill it,
I know neither devotion nor worship I know,
You belong to all the gods, I only believe this much,
Keep your feet well,
Don’t forget this loving relationship
When someone remembers you come running,
Whenever the lamp loses, you give victory,
The support of the loser itself is called
Keep your feet well,