श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे
है चारो और अँधेरा सूजे ना सवेरा
और ना कोई बाबा तेरे बिना मेरा
रोज मुसीबत बाद मुसीबत आती है
मेरी आत्मा पल पल धीर गवाती है
खुद को खुद से ही बाबा मैं खोता हूं
महफ़िल में हस्ता हूं अकेला रोता हूं
ओ लीले घोड़े वाले लीला दिखा दे
तू मेरा मैं तेरा सारे जग को दिखा दे
स्वार्थ बिना कुछ करदे ये संसार नहीं
बन के आंसू कोई पोंछे ऐसा यार नहीं
क्या अपने पराये सारे विसराये
निर्मल तेरे बिन तू बता कहा जाये
श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे
ॐ श्री श्याम देवाय नम:
हारे के सहारे की जय..
तीन बाण धारी की जय..
जय जय श्री श्याम..
Shyam Baba Shyam Baba have mercy on your servant
It’s all around and the darkness is swollen or dawn
and no baba is mine without you
Everyday trouble comes after trouble
my soul loses every moment
Baba by myself I lose myself
I cry alone in the gathering
O Lile horse, show me Lile
show me your whole world
This world is not without selfishness
No one wipes the tears of the bunny like this
Do you have all your vices
Nirmal Tere without you tell me
Shyam Baba Shyam Baba have mercy on your servant
Om Shree Shyam Devaya Namah: Glory to the help of the loser.. Glory to the three arrows.. Jai Jai Shree Shyam..