तेरी भोले शंकर है दुनिया दीवानी,
हे कैलाशी हे अविनाशी हे बर्फानी,
तेरी भोले शंकर है दुनिया दीवानी,
डोब न पाए कश्ती उसकी हाथो में तेरे पतवार है जिसकी,
कितनी आंधी आये राते हो तूफानी,
तेरे भोले शंकर है दुनिया दीवानी,
सब के ही संग संकट हरता है
मंगल भक्तो का करता है,
कहते है सारे गम के मारे अपनी जुबानी,
तेरे भोले शंकर है दुनिया दीवानी,
शर्मा दीपक महिमा तुम्हरी,
गाते है डमरूधारी,
झोलियाँ भर दो कोई वर दो कोई वर दो हे वरदानी,
तेरे भोले शंकर है दुनिया दीवानी,
Your innocent Shankar is the world crazy,
O Kailashi, O imperishable O snowflake,
Your innocent Shankar is the world crazy,
Do not get drowned, whose boat is your rudder in his hands,
How many storms come in the night, you are stormy,
Your innocent Shankar is crazy about the world,
Crisis passes with everyone
Mars does the devotees,
It is said that because of all the sorrow, in your own words,
Your innocent Shankar is crazy about the world,
Sharma Deepak Mahima Tumhari,
Singing damrudhari,
Fill the bags, give some boon, give some boon, O boon,
Your innocent Shankar is crazy about the world,