तुम्हारी किरपा का हुआ है असर,
मैं मौज उडाता हु आठों पेहर,
तुम्हारी किरपा का हुआ है असर,
नहीं छुपाउँगा अपनी ये दासता,
तेरे ही दर से मिला है मुझे रास्ता,
मिला साहिल मिली मंजिल हुई है जब से मेहर,
तुम्हारी किरपा का हुआ है असर
बे मोल जीवन ने कुछ न दिया है,
छूके अनमोल तूने किया है,
याहा जाऊ यहाँ गाउ वही पे आती नजर,
तुम्हारी किरपा का हुआ है असर
तुम्हारे श्याम का बस यही है कहना,
तुम्हारे चरणों में हम को है रहना,
चाहे सुख में चाहे दुःख में लेना मेरी खबर,
तुम्हारी किरपा का हुआ है असर
Your Kirpa has had its effect,
I am having fun all the time,
Your Kirpa has had its effect,
I will not hide this slavery of mine,
I have found the way at your own rate,
Mila Sahil has met the destination ever since Meher,
Your Kirpa has had an effect
Priceless life has given nothing,
You have done the priceless by touching,
Yaha go here, the cow is seen coming on the same,
Your Kirpa has had an effect
Your shyam is just saying this,
We have to stay at your feet,
Whether in happiness or in sorrow, take my news,
Your Kirpa has had an effect