मेरे मन के तार तार में


मेरे मन के तार तार में,

भगवान छुपे बैठे हैं,

मेरी श्रद्धा और विश्वास में,

भगवान छुपे बैठे हैं।

ये सुरज चांद सितारे,।

ये लोकान्तर सारे,

सागर की गहरी धार में,

भगवान छुपे बैठे हैं

मेरे मन के तार तार में,

भगवान छुपे बैठे हैं ।


ये नदियां झरने सारे,

ये वन पर्वत है भारे,

इन फलों के गुलजार में,

भगवान धुपे बैठे हैं,

मेरे मन के तार तार में

भगवान छुपे बैठे हैं।

बाहर नहीं ढूंढन जाना,

हृदय में ज्योति जलाना,

हृदय के गुप्त पिटारे में,

भगवान छुपे बैठे हैं,

मेरे मन के तार तार में,

भगवान छुपे बैठे हैं ।


जब अन्तर्ध्यान लगाया,

प्रभु का दर्शन पाया,

मेरे रोम रोम संचार मे,

भगवान छुपे बैठे हैं।

मेरे मन के तार तार में,

भगवान छुपे बैठे हैं।

प्रभु से कुछ नहीं छुपाना,

यूं पापों से मुक्त हो जाना,

इस ज्योति और अंधियार में,

भगवान छुपे बैठे हैं ।

मेरे मन के तार तार में

भगवान छुपे बैठे हैं

god in my heart
God is hidden in the strings of my mind, God is hidden in my faith and belief.

These sun, moon, stars, all these worlds, God is hidden in the deep edge of the ocean, God is hidden in the strings of my mind.

These rivers are full of waterfalls, this forest mountain is heavy, God is basking in the buzz of these fruits, God is sitting hidden in the strings of my mind.

Don’t go searching outside, keep the fire burning in the heart, God is sitting hidden in the secret box of the heart, God is sitting hidden in the strings of my mind.

When I meditated, got the vision of the Lord, God is sitting hidden in my every cell. God is sitting hidden in the strings of my mind.

Do not hide anything from the Lord, just be free from sins, God is hidden in this light and darkness. God is hidden in the strings of my mind

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *