भक्त के प्राणों में अभिलाषा यहीं जो छिपा है वह प्रकट हो जाए

।। श्रीहरि: ।।

भक्त का हृदय एक प्रार्थना है, एक अभीप्सा है- परमात्मा के द्वार पर एक दस्तक है। भक्त के प्राणों में एक ही अभिलाषा है कि जो छिपा है वह प्रकट हो जाए, कि घूंघट उठे, कि वह परम प्रेमी या परम प्रेयसी मिले! इससे कम पर उसकी तृप्ति नहीं। उसे कुछ और चाहिए नहीं। और सब चाहकर देख भी लिया। चाह-चाह कर सब देख लिया। सब चाहें व्यर्थ पाई। दौड़ाया बहुत चाहों ने, पहुंचाया कहीं भी नहीं।

जन्मों-जन्मों की मृगतृष्णाओं के अनुभव के बाद कोई भक्त होता है। भक्ति अनंत-अनंत जीवन की यात्राओं के बाद खिला फूल है। भक्ति चेतना की चरम अभिव्यक्ति है। भक्ति तो केवल उन्हीं को उपलब्ध होती है जो बड़भागी हैं। नहीं तो हम हर बार फिर उन्हीं चक्करों में पड़ जाते हैं। बार-बार फिर कोल्हू के बैल की तरह चलने लगते हैं।

मनुष्य के जीवन में अगर कोई सर्वाधिक अविश्वसनीय बात है तो वह यह है कि मनुष्य अनुभव से कुछ सीखता ही नहीं। उन्हीं-उन्हीं भूलों को दोहराता है। भूले भी नई करे तो भी ठीक; बस पुरानी ही पुरानी भूलों को दोहराता है। रोज-रोज वही, जन्म-जन्म वही। भक्ति का उदय तब होता है जब हम जीवन से कुछ अनुभव लेते हैं, कुछ निचोड़। निचोड़ क्या है जीवन का ? – कि कुछ भी पा लो, कुछ भी पाया नहीं जाता। कितना ही इकट्ठा कर लो और तुम भीतर दरिद्र ही रहे जाते हो। धन तुम्हें धनी नहीं बनाता- जब तक कि वह परम धनी न मिल जाए, वह मालिक न मिले। धन तुम्हें और भीतर निर्धन कर जाता है। धन की तुलना में भीतर की निर्धनता और खलने लगती है।

मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सब धोखे हैं, आत्मवंचनाएं हैं। कितना ही छिपाओ अपने भावों को- अपने घावों के ऊपर गुलाब के फूल रखो दो; इससे घाव मिटते नहीं। भूल भला जाए क्षण- भर को, भरते नहीं। दूसरों को भला धोखा हो जाए, खुद को कैसे धोखा दोगे? तुम तो जाने ही हो, जानते ही हो, जानते ही रहोगे कि भीतर घाव है, ऊपर गुलाब का फूल रखकर छिपाया है। सारे जगत को भी धोखा देना संभव है, लेकिन स्वयं को धोखा देना संभव नहीं है।

जिस दिन यह स्थिति प्रगाढ़ होकर प्रकट होती है, उस दिन भक्त का जन्म होता है। और भक्त की यात्रा विरह से शुरू होती है। क्योंकि भक्त के भीतर एक ही प्यास उठती है अहर्निश- कैसे परमात्मा मिले? कहां खोजें उसे? उसका कोई पता और ठिकाना भी तो नहीं। किससे पूछें? हजारों हैं उत्तर देनेवाले, लेकिन उनकी आंखों में उत्तर नहीं। और हजारों हैं शास्त्र लिखनेवाले, लेकिन उनके प्राणों में सुगंध नहीं। हजारों हैं जो मंदिरों में, मस्जिदों में, गुरुद्वारे में प्रार्थनाएं कर रहे हैं, लेकिन उनकी प्रार्थनाओं में आंसुओं का गीलापन नहीं है। उनकी प्रार्थनाओं में हृदय का रंग नहीं है- रूखी हैं, सूखी हैं, मरुस्थल सी हैं। और प्रार्थना कहीं मरुस्थल होती है? प्रार्थना तो एक उद्यान है; उसमें तो बहुत फूल खिलते हैं, बहुत सुवास उठती है।

।। श्री परमात्मने नमः ।।



, Shri Hari:.

The heart of a devotee is a prayer, an aspiration – a knock at the door of God. There is only one desire in the soul of the devotee that what is hidden should be revealed, that the veil should be lifted, that he should get the ultimate lover or the ultimate beloved! Nothing less than this satisfies him. He doesn’t want anything else. And wanted to see everything. Tried to see everything. Everyone wants in vain. Many desires made me run, but did not reach anywhere.

Someone becomes a devotee after experiencing the mirages of births. Devotion is a flower blossomed after the journeys of infinite life. Bhakti is the ultimate expression of consciousness. Devotion is available only to those who are fortunate. Otherwise, we fall into the same circles again and again. Again and again they start walking like a bull in a crusher.

If there is one most incredible thing in human life, it is that man learns nothing from experience. Repeats the same mistakes. Even if you forget and make a new one, it is okay; Just repeating old mistakes. Same everyday, same birth after birth. Bhakti arises when we experience something from life, squeeze something out. What is the essence of life? Whatever you get, nothing is found. No matter how much you collect, you remain poor inside. Money doesn’t make you rich – unless it finds the ultimate rich, it doesn’t find the owner. Money makes you poorer inside. Compared to wealth, the inner poverty starts to blossom.

Honor, position and prestige, all are deceptions, self-deceptions. No matter how much you hide your feelings – put roses on your wounds; Wounds do not heal by this. Even if a mistake is made for a moment, it is not filled. Even if others get cheated, how will you cheat yourself? You have to know, you know, you will always know that there is a wound inside, which has been hidden by placing a rose flower on top. It is possible to deceive the whole world, but it is not possible to deceive oneself.

The day when this condition becomes intense, a devotee is born. And the journey of a devotee begins with separation. Because only one thirst arises within the devotee, Aharnish – How to get God? where to find it? He doesn’t even have any address or whereabouts. Whom to ask? There are thousands who answer, but there is no answer in their eyes. And there are thousands who write the scriptures, but there is no fragrance in their souls. There are thousands who are offering prayers in temples, in mosques, in gurudwaras, but there is no wetness of tears in their prayers. There is no color of the heart in their prayers – they are dry, dry, like a desert. And prayer is a desert somewhere? Prayer is a garden; Many flowers bloom in it, many fragrances emanate from it.

।। Ome Sri Paramatmane.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *