मीराबाई नाचती हुई वृंदावन के मंदिर

मीरा जब वृंदावन पहुंची तो वृंदावन में जो कृष्ण का सबसे प्रमुख मंदिर था, उसका जो पुजारी था, उसने तीस वर्षों से किसी स्त्री को नहीं देखा था। वह बाहर नहीं निकलता था और स्त्रियों को मंदिर में आने की मनाही थी। द्वारपाल थे, जो स्त्रियों को रोक देते थे।
कैसी अजीब दुनिया है! भगवान कृष्ण का भक्त और कृष्ण के मंदिर में स्त्रियों को न घुसने दे! और कृष्ण का जीवन किसी पलायनवादी संन्यासी का जीवन नहीं है, मेरे संन्यासी का जीवन है! सोलह हजार स्त्रियों के बीच यह नृत्य चलता रहा भगवान कृष्ण का!
मगर यह सज्जन जो पुरोहित थे, इनकी बड़ी प्रतिष्ठा थी। प्रतिष्ठा का कुल कारण इतना था कि वे स्त्री को नहीं देखते थे।
हम अजीब बातों को आदर देते हैं! हम मूढूताओं को आदर देते हैं। हम रुग्णताओं को आदर देते हैं। हम विक्षिप्तताओं को आदर देते हैं। हमने कभी किसी सृजनात्मक मूल्य को आदर दिया ही नहीं। हमने यह नहीं कहा कि इस महात्मा ने एक सुंदर मूर्ति बनायी थी, कि एक सुंदर गीत रचा था, कि इसने सुंदर वीणा बजायी थी, कि बांसुरी पर आनंद का राग गाया था। नहीं, यह सब कुछ नहीं; इसने स्त्री नहीं देखी तीस साल तक। बहुत गजब का काम किया था!
मीरा आयी। मीरा तो इस तरह के व्यर्थ के आग्रहों को मानती नहीं थी। फक्कड़ थी। वह नाचती हुई वृंदावन के मंदिर में पहुंच गयी। द्वारपालों को सचेत कर दिया गया था, क्योंकि मंदिर का प्रधान बहुत घबड़ाया हुआ था कि मीरा आयी है, गांव में नाच रही है उसके गीत की खबरें आ रही हैं, उसकी मस्ती की खबरें आ रही हैं,भगवान कृष्ण की भक्त है, जरूर मंदिर आएगी, तो द्वार पर पहरेदार बढ़ा दिये थे।
नंगी तलवारें लिये खड़े थे, कि रोक देना उसे। भीतर प्रवेश करने मत देना। दीवानी है, पागल है, सुनेगी नहीं, जबरदस्ती करनी पड़े तो करना मगर मंदिर में प्रवेश नहीं करने देना।…..
मीरा नाचती गयी। द्वार पर नाचने लगी, भीड़ लग गयी। नाच ऐसा था, ऐसा रस भरा था कि मस्त हो गये द्वारपाल भी भूल ही गये कि रोकना है। तलवारें तो हाथ में रहीं मगर स्मरण न रहा तलवारों का। और मीरा नाचती हुई भीतर प्रवेश कर गयी।

पुजारी पूजा कर रहा था, मीरा को देखकर उसके हाथ से थाल छूट गया पूजा का। झनझनाकर थाल नीचे गिर पड़ा। चिल्लाया क्रोध से ऐ स्त्री, तू भीतर कैसे आयी?

बाहर निकल! मीरा ने जो उत्तर दिया, बड़ा प्यारा है।
मीरा ने कहा, मैंने तो .सुना था🌺
एक ही पुरुष है-परमात्मा कृष्ण-और हम सब तो उसकी ही सखियां हैं, मगर आज पता चला कि दो पुरुष हैं 🌺
एक तुम भी हो। तो तुम सखी नहीं हो! तुम क्या यह शृंगार किये खड़े हो, निकलो बाहर! इस मंदिर का पुरोहित होने का तुम्हें कोई अधिकार नहीं। यह पूजा की थाली अच्छा हुआ तुम्हारे हाथ से गिर गयी। यह पूजा की थाली तुम्हारे हाथ में होनी नहीं चाहिए। तुम्हें अभी स्त्री दिखायी पड़ती है ?

तीस साल से स्त्री नहीं देखी तो तुम मुझे पहचान कैसे गये कि यह स्त्री है? ❤️
और मीरा ने कहा कि यह जो कृष्ण की मूर्ति है, इसके बगल में ही राधा की मूर्ति है—यह स्त्री नहीं है?❤️
और अगर तुम यह कहो कि मूर्ति तो मूर्ति है, तो फिर तुम्हारे कृष्ण की मूर्ति भी बस मूर्ति है, क्यों मूर्खता कर रहे हो?
किसलिए यह पूजा का थाल और यह अर्चना और यह धूप-दीप और यह सब उपद्रव, यह यह सब आडंबर?
और अगरभगवान कृष्ण की मूर्ति मूर्ति नहीं है, तो फिर यह राधा?
राधा पुरुष है ?
तो मेरे आने में क्या अड़चन हो गयी?
मैं सम्हाल लूंगी…..अब इस मंदिर को, तुम रास्ते पर लगो!
मीरा ने ठीक कहा।
जीवन को अगर कोई पलायन करेगा तो परिणाम बुरे होंगे। पराङ्मुख मत होना। जीओ जीवन को, क्योंकि जीने से ही मुक्ति का अपने- आप द्वार खुलता है।

जय जय मीरा माधव



When Meera reached Vrindavan, the priest of the most important temple of Krishna in Vrindavan had not seen a woman for thirty years. He did not go out and women were prohibited from entering the temple. There were gatekeepers who stopped the women. What a strange world! Devotee of Lord Krishna and do not allow women to enter Krishna’s temple! And Krishna’s life is not the life of some escapist sannyasi, it is the life of my sannyasi! This dance of Lord Krishna continued among sixteen thousand women. But this gentleman, who was a priest, had a great reputation. The whole reason for prestige was that they did not look at women. We respect weird things! We respect idiots. We respect diseases. We respect eccentricities. We have never respected any creative value. We did not say that this Mahatma had made a beautiful statue, that he had composed a beautiful song, that he had played a beautiful veena, that he had sung the melody of bliss on the flute. No, not all this; He did not see a woman for thirty years. You did an amazing job! Meera came. Meera did not agree to such useless requests. There was nonsense. She danced and reached the temple of Vrindavan. The gatekeepers were alerted, because the head of the temple was very worried that Meera has come, she is dancing in the village, there are reports of her song, there are reports of her fun, she is a devotee of Lord Krishna, definitely the temple. If she came, guards had been increased at the door. They were standing with naked swords to stop him. Do not let it enter inside. She is crazy, mad, she will not listen, if you have to force her then do it but don’t let her enter the temple. Meera kept dancing. A crowd started dancing at the door. The dance was so intense that even the gatekeepers, who were enthralled, forgot that they had to stop. The swords remained in hand but there was no memory of the swords. And Meera entered inside dancing.

The priest was performing puja, when he saw Meera he dropped the puja plate from his hand. The plate fell down with a tinkling sound. He shouted angrily, O woman, how did you come inside?

Get out! The answer given by Meera is very sweet. Meera said, I had heard. There is only one man – God Krishna – and we all are his friends, but today we came to know that there are two men. You are also one. So you are not a friend! Are you standing there wearing this makeup, come out! You have no right to be the priest of this temple. It is good that this puja plate fell from your hand. This puja plate should not be in your hand. Do you see a woman now?

I haven’t seen a woman for thirty years, so how did you recognize that she was a woman? And Meera said that this is the idol of Krishna, next to it is the idol of Radha – isn’t this a woman?❤️ And if you say that an idol is an idol, then your Krishna idol is also just an idol, why are you being foolish? Why this puja plate and this worship and this incense and lamp and all this fuss, all this ostentation? And if the idol of Lord Krishna is not an idol, then it is Radha? Is Radha a man? So what was the problem in my coming? I will take care of this temple, now you get on the way! Meera said right. If anyone sacrifices his life, the consequences will be bad. Don’t be biased. Live life, because living automatically opens the door to liberation.

Jai Jai Meera Madhav

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *