जय श्री सीताराम जी
पवन तनय के चरित सुहाए।
जामवंत रघुपतिहि सुनाए।।
हनुमान जी बोले अब बताओ, राम जी का बल कितना है?अतुलित बल। अच्छा अब एक बात सोचो, आप लोग यहाँ बैठे हो, तो अपनी अपनी शक्ति के साथ बैठे हो कि शक्ति घर में छोड़ कर आये हो? अगर ताक़त की जरूरत पड़े तो ऐसा नहीं कि अरे, ताकत तो हम घर ही छोड़ आये। हमें क्या पता कि यहाँ ताक़त की जरूरत पड़ेगी। तो शक्ति तो आपके साथ ही है। आप जहाँ बैठे, शक्ति तो आपकी वहीं है। तो हनुमान जी के हृदय में कौन बैठे हैं? कहा राम जी।
जासु हृदय आगार
बसहिं राम सर चाप धर। तो जहां राम जी बैठे, वहीं राम जी की शक्ति। राम जी कहां बैठे हैं? हनुमान जी के हृदय में। हनुमान जी के हृदय में बैठे हैं राम जी और राम जी में है अतुलित बल। इसीलिए हनुमान जी हैं
अतुलित बल धामं
हेम शैलाभदेहं।
दनुज वन कृशानुं
ज्ञानिनामग्गण्यम्। तो हनुमान जी कहते हैं कि बल तो भगवान का है और रावण! हम तुमसे भी कहते हैं
।
विनती करउं जोरि कर रावन।
सुनहु मान तजि मोर सिखावन।। हे रावण! मैं तुम्हारे हाथ जोड़ता हूँ। विनती करउं जोरि कर रावन। आप एक बात सोचो, अतुलित बल धामं हनुमान जी बंध कर रावण के यहाँ पहुंचे और फिर भी हाथ जोड़कर कहते हैं। रावण! खायउं फल प्रभु लागी भूखा। उच्चारण तो देखो। हे प्रभु! भूख लगी थी इसलिए फल खा लिए। रावण क्या कह रहा है? सठ, देखउं अति असंक सठ तोही। खल, अधम, लेकिन हनुमान जी गाली का उत्तर गाली से नहीं देते। एक ने कहा कि वह तो अधम कह रहा है, खल कह रहा है, सठ कह रहा है और आप प्रभु, स्वामी और यह। दूसरे ने उत्तर दिया जिसकी दुकान में जो होगा, वही तो देगा। उसके पास वही माल है। आर्यसमाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी श्री गंगा जी के किनारे एक जगह थे। वहीं थोड़ी दूर पर एक और संत रहते थे। उन्होंने उनको गालियाँ ही गालियाँ लिख के भेजीं। वह पत्र लेकर आया, पढ़ लिया और पत्र रख लिया। एक टोकरी में फल रखकर प्रणाम पूर्वक ये दे देना। वह लेकर गया तो कहा मैंने तो गालियाँ लिख कर भेजीं, वह फल भेज रहा है? चलो मैं चलता हूँ, गये। बड़े नाराज़ हो कर बोले मैंने तो तुम्हें गालियाँ दीं और तुम यह फल भेजने का नाटक क्यों करते हो? स्वामी दयानंद जी ने कहा कि महाराज! जिसके पास जो होगा, वही तो देगा। रावण के पास सठ, खल, अधम कहने के अलावा और कोई बात ही नहीं है। पर हनुमान जी, सठ में, खल में, अधम में भी खायउं फल प्रभु लागी भूखा। सबके देह परम प्रिय स्वामी। इतनी निरभिमानी वृत्ति है श्री हनुमान जी की। श्री हनुमान जी कहते हैं कि
जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे। जिन्होंने मुझे मारा, मैंने उन्हें मारा। अब किसी की मार तगड़ी पड़ गई तो पड़ गई। और आगे कहते हैं
जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे। और इस बजह से
ता पर बांधेउ तनय तुम्हारे।।
मोहिं न कछु बांधे कै लाजा।
कीन्ह चहउं निज प्रभु कर काजा।। मुझे बांध लिया, मुझे इसकी कोई लज्जा नहीं है। मैं कहता हूं कि इससे बड़ी बात हो नहीं सकती। हनुमान जी की जगह कोई और होता तो कहता हमको बांध दिया, हम बंध गये और फिर कई बार तो लोग कहते हैं
। अपने यहाँ कुछ भी कह लेते। आप बड़े थे, लेकिन बड़े होने का यह मतलब थोड़े ही है कि रावण के यहाँ हमें नीचा दिखवाया। पर हनुमान जी कहते हैं
मोहि न कछु बांधे कै लाजा। मुझे कुछ ग्लानि ही नहीं है कि मैं बंध गया। फिर? मुझे बंधने का दुख नहीं है, वीरता का सुख नहीं है कीन्ह चहउं निज प्रभु कर काजा। मैं तो अपने प्रभु का काम करना चाहता हूँ, स्वामी का कार्य करना चाहता हूँ, बस। यह है हनुमान जी की निरभिमानी वृत्ति और वे रावण से भी कहते हैं
। तुम भी अपने कुल का विचार करो।
देखहु तुम निज कुलहि बिचारी।
भ्रम तजि भजहु भगत भय हारी।। अपने कुल का विचार करो। भ्रम छोड़ कर भक्तों का भय दूर करने वाले भगवान का भजन करो। रावण! सचमुच भगवान की कृपा से तुम्हारे पास कोई कमी नहीं है।
Jai Shri Sitaram ji
Pawan Tanay’s Charit was pleasant. Jamwant Raghupatihi recite.
Hanuman ji said now tell me, how much is the force of Ram ji? Okay now think one thing, if you are sitting here, then you are sitting with your power that you have left Shakti in the house? If there is a need for strength, then it is not that, hey, we left home. What do we know that strength will be needed here. So power is with you. Where you sit, the power is there. So who is sitting in Hanuman’s heart? Said Ram ji.
Jasu Hriday Agar Basahin Ram Sir Chap Dhar. So where Ram ji sat, there is the power of Ram ji. Where are Ram ji sitting? In the heart of Hanuman ji. Ram ji and Ram ji are sitting in Hanuman ji’s heart. That’s why Hanuman is
Incomparable Bal Dhamam Hem Shailabhadeham. Danuj Forest Krishnun The knowledge of the wise. So Hanuman says that strength is of God and Ravana! We are also called you.
I plead with Ravan. Sunhu Maan Taji Peacock Sikhvan. Hey Ravan! I fold your hands I plead with Ravan. You think one thing, the incredible force Dham Hanuman ji reached here and reached Ravana and still folded his hands. Ravana! Khaye, the fruit is hungry. Look at the pronunciation. Lord! She was hungry and eaten fruits. What is Ravana saying? Sixth, I am very Asank Sathi Tohi. Khal, Adham, but Hanuman ji does not answer abusive abuses. One said that he is saying Adham, Khal is saying, saying it is true and you are the Lord, Swami and this. The other replied, who will give what will happen in the shop. He has the same goods. Swami Dayanand Saraswati, the founder of Aryasamaj, was a place on the banks of Shri Ganga Ji. At the same time, another saint lived at a short distance away. He sent them abuses by writing abuses. He brought the letter, read and kept the letter. Put fruits in a basket and give it to it. When he went with him, I said, I sent abuses and sent it, he is sending fruits? Come on, I go, gone. Being very angry, I abused you and why do you pretend to send this fruit? Swami Dayanand ji said that Maharaj! Whoever has, will give it. Ravana has nothing to do with saying Sath, Khal, Adham. But Hanuman ji, in sixty, in Khal, even in Adham, I was hungry. Everyone’s body is the ultimate dear lord. Shri Hanuman ji has such a niribhimani instinct. Shree Hanuman ji says that
Jin Mohi Mara Te Mare Mare Those who killed me, I hit them. Now someone’s killing got strong. And says further
Jin Mohi Mara Te Mare Mare And from this time
Bind on you. Mohin Kachu tied Kai Laja. Kinh chahun nij prabhu kar kaja. Tied me, I am not ashamed of it. I say that it cannot be a bigger thing. If someone else was in place of Hanuman ji, he would say that we were tied, we got tied and then many times people say. Would have said anything here. You were older, but being growing up means that we shown us down at Ravana. But Hanuman ji says
Mohi na kachu tied kai laaja I do not have anything that I got tied. Then? I am not sad to bind, there is no happiness of valor, that I do not have the Lord. I want to do the work of my Lord, I want to do the work of Swami, that’s all. This is Hanuman ji’s uninterrupted instinct and he also says to Ravana. You also consider your clan.
See, you are your own business. Confusion Taji Bhajhu Bhagat Fear Hari. Consider your clan. Leave the illusion and worship God who removes the fear of the devotees. Ravana! You have no shortage by the grace of God.