सभी सम्मानित देशवासियों कोपावनपर्व महाशिवरात्रि कीअसीम एवं हार्दिक शुभकामनाएं !

महाशिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है। सामान्यतः इसे चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था। शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है।

इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया रहने वाला है। ऐसे में ज्योतिषविद शिवलिंग पर जल चढ़ाने के मुहूर्त को लेकर बहुत चिंतित हैं।

भगवान शिव के भक्तों को हर साल महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन चारों ओर मंदिरों, शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे होते हैं। भक्त भाव-विभोर होकर पूजा उपासना में लीन रहते हैं। दरअसल, चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है। अतः प्रस्तुत है महाशिवरात्रि की महिमा और चार पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त-

महाशिवरात्रि की महिमा-
महाशिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है। सामान्यतः इसे चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था। शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है। इस दिन व्रत, उपवास, मंत्रजाप और रात्रि जागरण का विशेष महत्व है।

महाशिवरात्रि की तिथि-
फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि २६ फरवरी को सुबह ११:०८ बजे शुरू होगी इस तिथि का समापन २७ फरवरी को सुबह ०८:५४ मिनट पर होगा। महाशिवरात्रि में रात्रि के पूजन का विधान है इसलिए २६ फरवरी को रात में महादेव का पूजन किया जाएगा।

भद्रा का साया और जल चढ़ाने का मुहूर्त-
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया रहने वाला है। हालांकि जानकार बताते हैं कि भद्रा का असर इस बार पाताल लोक में है और ज्योतिष के अनुसार पाताल की भद्रा का पृथ्वी पर कोई असर नहीं होगा। इसलिए आप निसंकोच शुभ पहर में महादेव की पूजा कर सकते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं।

महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए दिन के प्रत्येक पहर में शुभ मुहूर्त रहेगा। २६ फरवरी को सुबह ०६:४७ से ०९:४२ तक आप शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं। सुबह ही ११:०६ से दोपहर १२:३५ तक शिवलिंग पर जल अर्पण कर सकते हैं। दोपहर में ही ०३:२५ से ०६:०८ तक का जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त है। जबिक रात में ०८:५४ से रात १२:०१ बजे तक शिवलिंग का श्रृंगार किया जा सकता है।

पूजा का शुभ मुहूर्त-
प्रथम प्रहर में पूजन समय-
२६ फरवरी शाम ०६:१९ से रात्रि ०९:२६ तक।

दूसरे प्रहर में पूजन समय-
रात ०९:२६ से २७ फरवरी मध्य रात्रि १२:३४ तक।

तीसरे प्रहर में पूजन समय-
२७ फरवरी मध्य रात्रि १२:३४ से प्रातः ०३:४१ तक।

चतुर्थ प्रहर में पूजन समय-
२७ फरवरी को प्रातः ०३:४१ से सुबह ०६:४८ तक। ।। जय श्री शिव-शक्ति ।।



Mahashivaratri is a very big festival of Hindu tradition. It is generally celebrated on Chaturdashi Tithi. It is believed that Shiva was revealed on this day. Shiva’s marriage is also considered on this day.

This time, Bhadra is going to be a shadow on Mahashivaratri. In such a situation, astrologers are very worried about the Muhurta to offer water to the Shivling.

Devotees of Lord Shiva are eagerly waiting for Mahashivaratri every year. Every year Phalgun Krishna Chaturdashi is celebrated the festival of Mahashivaratri. On this day, the shouts of bombs and bombs are echoing in temples and pagoda. Devotees are engrossed in worship worship. Actually, Chaturdashi Tithi is dedicated to Lord Shiva and Rudrabhishek of Lord Shiva is done on this day. Therefore, it is presented to the glory of Mahashivaratri and the auspicious time of worship of Char Pahar-

Glory of Mahashivaratri- Mahashivaratri is a very big festival of Hindu tradition. It is generally celebrated on Chaturdashi Tithi. It is believed that Shiva was revealed on this day. Shiva’s marriage is also considered on this day. Fasting, fasting, chanting and night awakening have special significance on this day.

Date of Mahashivaratri- The Chaturdashi date of Krishna Paksha of Phalgun month will start on February 26 at 11:07 am, this date will conclude on February 26 at 04:57 am. There is a law of worship of night in Mahashivaratri, so Mahadev will be worshiped on February 26 at night.

The shadow of Bhadra and the Muhurta to offer water- According to astrology calculations, this time Bhadra is going to be a shadow on Mahashivaratri. However, experts say that the effect of Bhadra is in the Hades this time and according to astrology, the Bhadra of Hades will not have any effect on the earth. Therefore, you can worship Mahadev in a good auspicious time and offer water to the Shivling.

On Mahashivaratri, there will be auspicious time for Jalabhishek at every hour of the day. On February 26, from 04:4 to 09:42, you can offer water on the Shivling. You can offer water on Shivling from 11:07 am to 12:35 in the afternoon. In the afternoon, there is auspicious time of Jalabhishek from 03:25 to 04:07. While Shivling can be adorned from 04:57 to 12:01 pm at night.

Auspicious time of worship- Worship time in the first Prahar- On February 26, evening 04: 19 to night from 09:24.

Worship time in second place- Night 09: 24 to 24 February midnight from 12:34.

Worship time in the third glory- On February 26, midnight from 12:34 to 03:61 am.

Worship time in fourth Prahar On February 26 from 03:61 am to 04:4 am. , Jai Shri Shiva-Shakti.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *