विज्ञान और ईश्वर

images 71


एक बार एक ट्रेन जो दिल्ली से कानपुर जा रही थी, उस ट्रेन के फर्स्ट क्लास AC में दो लोग, एक नवयुवक और एक बुजुर्ग यात्रा कर रहे थे। नवयुवक की नज़र बहुत देर से सामने बैठे बुजुर्ग पर थी जो लगातार गीता पढ़ रहे थे और मंद मंद मुस्कुरा रहे थे।
अचानक नवयुवक ने उन्हें चुनौती दी कि भगवान तो होते नहीं हैं तो फिर आप ये सब झूठ कब तक मानते रहेंगे ? जो है वह सब विज्ञान है।
वो बुजुर्ग बहुत देर तक उस नवयुवक के भगवान के अस्तित्व और विज्ञान के चमत्कारों के सभी तर्कों को ध्यान से सुनते रहे। उस नवयुवक ने उन्हें बताया कि वह एक खगोल वैज्ञानिक है और सारे ग्रहों के बारे में जानता है।
कोई सूर्य-चन्द्र भगवान नहीं है और उसके इन्हीं प्रयोगों से प्रभावित होकर सरकार उसे एक पुरस्कार भी दे रही है।
फिर करीब दो घण्टे बाद जब उस नवयुवक को लगा कि वे बुजुर्ग उसकी बातों से प्रभावित नहीं हो रहे हैं तो उसने यह कहकर बात ख़त्म कर दी कि “जब बीमार होंगे तो विज्ञान ही काम आएगा, भगवान नहीं,” और इतना कहकर वह सो गया और बुजुर्ग पुन: गीता पढ़ने में मग्न हो गए।
सुबह बुजुर्ग ने उस नवयुवक को जगाया और बताया कि आपको लेने के लिए लोग आए हैं। कृपया तैयार हो जाएँ। वे बाहर इंतज़ार कर रहे हैं और इतना कहकर उन्होंने मुस्कुरा कर विदा ली।
*आईआईटी, कानपुर में जब पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आरम्भ हुआ तो इस नवयुवक वैज्ञानिक की खूब प्रशंसा हुई और उसे पुरुस्कृत करने के लिए देश के सबसे वरिष्ठ वैज्ञानिक को मंच पर बुलाया गया। जब वे वरिष्ठ वैज्ञानिक मंच पर आए तो उस नवयुवक वैज्ञानिक की आँखें फटी की फटी रह गईं। ” अरे ! ये तो वही बुजुर्ग हैं जो कल उसके साथ यात्रा कर रहे थे और गीता की प्रशंसा कर रहे थे।” *
*वह नवयुवक तुरंत उनके पैरों में गिर पड़ा और अपने लिए क्षमा माँगने लगा और पूछा कि सर! अब आप बताइए कि “आपने कल मेरा विरोध क्यों नहीं किया ?” *
*बुजुर्ग ने कहा, “बेटा ! मैं भी ठीक ऐसा ही था परन्तु धीरे-धीरे प्रयोग करते करते मुझे एहसास हुआ कि ऐसे कुछ प्रश्न हैं जिनका उत्तर विज्ञान कभी नहीं खोज सकता और वे एक अदृश्य शक्ति द्वारा संचालित हैं। तभी से मुझे समझ में आया कि “जहाँ सारा विज्ञान ख़त्म होता है, वहाँ ईश्वर शुरु होता है।” *
जयश्रीराम जयगुरुदेव



Once a train which was going from Delhi to Kanpur, two people, a young man and an elderly were traveling in the first class AC of that train. The eyes of the young man were on the old man sitting in front for a long time, who was continuously reading the Gita and smiling softly. Suddenly the young man challenged him that God does not exist, then how long will you continue to believe all these lies? Everything that exists is science. For a long time the elders listened carefully to all the arguments of that young man about the existence of God and the miracles of science. The young man told him that he was an astronomer and knew about all the planets. There is no Sun and Moon God and influenced by his experiments, the government is also giving him a reward. Then after about two hours, when the young man felt that the elders were not being impressed by his words, he ended the talk by saying that “When you are sick, science will work, not God,” and after saying this he fell asleep. And the elders again became engrossed in reading the Gita. In the morning the elder woke the young man and told that people have come to pick you up. Please get ready. They are waiting outside and saying this he smiled and left. * When the prize distribution program started in IIT, Kanpur, this young scientist was highly praised and the country’s most senior scientist was called on the stage to reward him. When that senior scientist came on the stage, the young scientist’s eyes were torn apart. “Hey! These are the same elders who were traveling with him yesterday and were praising Geeta.” , The young man immediately fell at his feet and started apologizing for himself and asked that Sir! Now tell me, “Why didn’t you oppose me yesterday?” , The old man said, “Son! I was like that too, but slowly doing experiments I realized that there are some questions which science can never find the answer to and they are governed by an invisible force. Since then I have understood. came that “where all science ends, there God begins.”* Jayshree Ram Jaigurudev

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *