एक बार एक बंगाली व्यक्ति घर से परेशान हो गया,
.
उन्होंने सोचा कि लोग कहते है, कि कृष्ण भगवान् की भक्ति करने से जीवन सफल हो जाता है,
.
उसने निर्णय लिया कि मैं वृन्दावन जा के वहाँ ध्यान करूँगा, और वो वृन्दावन आ गए
.
उन्होंने 20 वर्ष तपस्या की, लेकिन कन्हैया राधा का दर्शन नही हो पाया,
.
आखिर वो थक गया और पुन: विचार किया कि चलो कान्हा तो मिलेंगे नहीं अपने गांव चलते है, वहां चावल तो खाएंगे (बंगाली वैसे भी चावल के शौकीन होता है)
.
वो अपना सामान ले के पैदल चल पड़ा, क्योंकि किराया था नही पास,
.
जैसे ही वृन्दावन से रवाना हुआ तो रास्ते मे एक अति शौभनीय महल दिखाई दिया, वहां एक कन्या खड़ी थी..
.
उस कन्या ने उस वृद्ध बाबा को बोला बाबा यहाँ हमने आज हवन रखा है तो आप हमारे यहाँ भोजन करे,
.
बाबा वैसे भी भूखा था चलो कन्या ने बोल दिया तो भोजन कर ही लेते है,
.
बाबा महल में गए और उस कन्या ने आसन लगा दिया भोजन रख दिया..
.
बाबा बैठ गए, और भोजन करने लगे.. कन्या पास खड़ी थी…
.
बाबा ने उस कन्या को देखा तो परछाईं के रूप में कभी राधा का दर्शन तो कभी कान्हा का दर्शन..
.
बाबा सोच में पड़ गए कि क्या है ये, फिर सोचा कि आँखे कमजोर है इसलिए हो रहा है,
.
जैसे ही भोजन किया कन्या ने बोला बाबा अब में जाऊ आप प्रस्थान करो..
.
बाबा बोले ठीक है बेटा जाओ, कन्या वहां से गायब.. फिर देखा तो वहां न तो महल था, और ना ही वहाँ आसन था जिस पर बाबा बैठे थे,
.
तब उस बाबा को यकीन हुआ कि भगवान् तो है लेकिन परीक्षा बहुत लेते है
.
तब उसने ठान ली कि मरेंगे तो वृन्दावन में और जियेंगे तो वृन्दावन में। ये है मेरे वृन्दावन का रहस्य*
श्री राधे
Once a Bengali man got upset at home, , He thought that people say that by doing devotion to Lord Krishna, life becomes successful, , He decided that I would go to Vrindavan and meditate there, and he came to Vrindavan. , He did penance for 20 years, but Kanhaiya Radha could not be seen. , After all he got tired and thought again that let’s not meet Kanha and go to his village, there he will eat rice (Bengali is fond of rice anyway) , He took his luggage and went on foot, because the rent was not near, , As soon as I left Vrindavan, a very beautiful palace appeared on the way, there was a girl standing there. , That girl said to that old baba, baba, we have kept a havan here today, so you should eat here with us, , Baba was hungry anyway, let’s say the girl, then she takes food. , Baba went to the palace and that girl put the seat and kept the food.. , Baba sat down, and started eating.. The girl was standing nearby… , When Baba saw that girl, sometimes Radha’s darshan in the form of a shadow and sometimes Kanha’s darshan. , Baba got into thinking what is this, then thought that the eyes are weak, that’s why it is happening, , As soon as she had food, the girl said, Baba, I should go now, you leave.. , Baba said ok son go, the girl disappeared from there.. Then I saw there was neither a palace, nor was there a seat on which Baba was sitting, , Then that baba was convinced that there is a God, but he takes many tests. , Then he decided that if he dies in Vrindavan, he will live in Vrindavan. This is the secret of my Vrindavan
Shri Radhe