मोह माया से मुक्ति कहानी

प्रेम का रूपांतरण
स्त्रियाँ स्वभाव से ही कोमल होती है इसलिए जब उनके सौन्दर्य और गुणों का वर्णन किया जाता है तो विद्वान कवि सर्वोत्तम कोमल वस्तुओं के अलंकार प्रस्तुत करते है । स्त्रियाँ साक्षात ममता और प्रेम का सागर होती है । इसी को दर्शाने वाली यह कहानी आपको जीवन के एक नये सत्य से परिचित कराएगी ।

प्राचीन समय की बात है, प्रमोदिनी नामक राजकुमारी सुन्दर नगरी की महारानी बनी । जैसी नगरी वैसी रानी, सुन्दरता में प्रमोदिनी का कोई सानी नहीं था । महारानी बनने के बाद प्रमोदिनी ने एक सुन्दर कन्या कुसुमलता को जन्म दिया । महारानी प्रमोदिनी अपनी इकलोती पुत्री कुसुमा को बहुत प्रेम करती थी ।

पांच वर्ष की वय में अकस्मात् कुसुमा काल के गाल में समा गई । अपनी परमप्रिय पुत्री की अकाल मृत्यु से प्रमोदिनी हिल गई । उसे ह्रदय में ऐसा लगा मानो वज्रपात हुआ हो । प्रमोदिनी कुसुम के मरने के बाद भी कई दिनों तक शमशान में जाकर रोने लगती । अपनी पुत्री के प्रति यह राग उसे जीने नहीं दे रहा था ।

इसी तरह एक दिन शोकाकुल महारानी प्रमोदिनी शमशान में बैठकर रो रही थी कि अचानक एक महर्षि वहाँ से गुजर रहे थे । जब उन्होंने यह दृष्टान्त देखा तो अचंभे से आस – पास के लोगों को पूछने लगे । जब उन्हें पूरी बात समझ आ गई तो वह प्रमोदिनी के पास जाकर बोले – “ बेटी ! जो जा चुके है, उनके लिए शौक करने से क्या लाभ । इस शमशान में इससे पहले भी कई लोग खाक हो चुके है यदि उनके घर वाले भी इसी तरह नित्य यहाँ आकर रुदन करना शुरू कर दे तो कल्पना करो, क्या दशा होगी तुम्हारे राज्य की। तुमने भले ही अपनी परमप्रिय हो गवाया हो किन्तु उसने अपनी मंजिल को पा लिया है । यदि तुम भी अपनी आत्मा को गंवाना नहीं चाहती तो यह मोह त्याग दो और आत्मानुसंधान करो । तुम भी उस लोक को पा लोगी जहाँ तुम्हारी परमप्रिय बेसब्री से तुम्हारा इंतजार कर रही है ”

महारानी प्रमोदिनी को महर्षि की बात समझ आ गई । उनसे इस ज्ञान को ह्रदय में धारण किया और क्षण भर में दुःख से विलग हो गई । प्रजापालन और आत्मानुसंधान को अपना लक्ष्य बना लिया ।

उसका प्रेम अब अपनी पुत्री में नहीं अपितु अपनी प्रजा में चला गया । यही है प्रेम का रूपांतरण । जब हम खुद से प्रेम करते है, अपनी आत्मा से प्रेम करते है, अपनी आत्मा में स्थित परमात्मा से प्रेम करते है तो हम सबसे प्रेम करते है । लेकिन जब हम किसी व्यक्ति विशेष से प्रेम करते है तब हमारे प्रेम का दायरा बहुत ही सिमित होता है । जब हम खुद में स्थित परमात्मा को जान लेते है तो हमें सभी ओर एक वही नजर आता है । इसी को कहते है “ आत्मवत सर्वभू ”

जो परमाणु को जानता है उसके लिए यह संसार परमाणुओं से बना एक पुतला मात्र है उसी तरह जो परमात्मा को जानता है उसके लिए यह संसार उसी से परिपूर्ण है । इसलिए हमेशा ईश्वर को पाने की चाह होना चाहिए । जहाँ चाह वहाँ राहl



Conversion of love Women are soft by nature, so when their beauty and qualities are described, then scholars present the ornaments of the best gentle objects. Women are an ocean of melodious affection and love. This story showing this will make you familiar with a new truth of life.

It is a matter of ancient times, a princess named Pramodini became the queen of a beautiful city. Like the city of Rani, Pramodini had no match in beauty. After becoming the Queen, Pramodini gave birth to a beautiful girl Kusumlata. Queen Pramodini loved her only daughter Kusuma.

In five years of age, suddenly the cheek of Kusuma period was covered. Pramodini was shaken by the premature death of her beloved daughter. He felt as if there was a thunderstorm in the heart. Even after the death of Pramodini Kusum, she would go and cry in the crematorium for several days. This raga was not letting him live towards his daughter.

Similarly, one day the bereaved Queen Pramodini was sitting in the crematorium and crying that suddenly a Maharishi was passing by there. When he saw this parable, he was surprised to ask people around. When he understood the whole thing, he went to Pramodini and said – “Daughter! What is the benefit of getting hobby for those who have gone. In this crematorium, many people have been destroyed even before this, if their family members start crying here in the same way, then imagine, what will be the condition of your kingdom. You may not have lost your destination, but if you have lost your destination. And you will also get the world where you are waiting for you eagerly

Queen Pramodini understood Maharishi. Wearing this knowledge in the heart from them and in a moment, she became unhappy with grief. Prajapalan and self -realization made their goal.

His love is no longer in his daughter but in his subjects. This is the transformation of love. When we love ourselves, love our soul, love the divine in our soul, then we love the most. But when we love a particular person, then the scope of our love is very limited. When we know the divine located in ourselves, we see the same on all sides. This is called “Sarvabhu”

For the one who knows the atom, this world is just an effigy made of atoms, similarly, this world is full of it for the one who knows God. Therefore, God should always want to get. Wherever there is a way

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *