राज्य भगवान का है

गुरु समर्थ रामदास स्वामी जयंती

महाराष्ट्र भूमि संत-महात्माओं की खदान है। ज्ञानेश्वर, तुकाराम, एकनाथ, नामदेव, संत जनाबाई, मुक्ताबाई, सोपानदेव आदि का जन्म स्थान एवं कर्म स्थान महाराष्ट्र ही था। इन संतों ने भक्ति मार्ग द्वारा समाज में जन जागृति की। इसी श्रेणी के एक संत रामदास स्वामी भी थे।

समर्थगुरु श्रीरामदास स्वामी का जन्म औरंगाबाद जिले के जांब नामक स्थान पर हुआ। वे बचपन में बहुत शरारती थे। गांव के लोग रोज उनकी शिकायत उनकी माता से करते थे।

एक दिन माता राणुबाई ने नारायण (यह उनके बचपन का नाम था) से कहा, ‘तुम दिनभर शरारत करते हो, कुछ काम किया करो। तुम्हारे बड़े भाई गंगाधर अपने परिवार की कितनी चिंता करते हैं!’ यह बात नारायण के मन में घर कर गई। दो-तीन दिन बाद यह बालक अपनी शरारत छोड़कर एक कमरे में ध्यानमग्न बैठ गया। दिनभर में नारायण नहीं दिखा तो माता ने बड़े बेटे से पूछा कि नारायण कहां है।

उसने भी कहा, ‘मैंने उसे नहीं देखा।’ दोनों को चिंता हुई और उन्हें ढूंढने निकले पर, उनका कोई पता नहीं चला। शाम के वक्त माता ने कमरे में उन्हें ध्यानस्थ देखा तो उनसे पूछा, ‘नारायण, तुम यहां क्या कर रहे हो?’ तब नारायण ने जवाब दिया, ‘मैं पूरे विश्व की चिंता कर रहा हूं।’

इस घटना के बाद नारायण की दिनचर्या बदल गई। उन्होंने समाज के युवा वर्ग को यह समझाया कि स्वस्थ एवं सुगठित शरीर के द्वारा ही राष्ट्र की उन्नति संभव है। इसलिए उन्होंने व्यायाम एवं कसरत करने की सलाह दी एवं शक्ति के उपासक हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना की। समस्त भारत का उन्होंने पद-भ्रमण किया। जगह-जगह पर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की, जगह-जगह मठ एवं मठाधीश बनाए ताकि पूरे राष्ट्र में नव-चेतना का निर्माण हो।

बचपन में ही उन्हें साक्षात प्रभु रामचंद्रजी के दर्शन हुए थे। इसलिए वे अपने आपको रामदास कहलाते थे। उस समय महाराष्ट्र में मराठों का शासन था। शिवाजी महाराज रामदासजी के कार्य से बहुत प्रभावित हुए तथा जब इनका मिलन हुआ तब शिवाजी महाराज ने अपना राज्य रामदासजी की झोली में डाल दिया। समर्थ गुरु रामदास रामदास छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु थे। शिवाजी महाराज ने उन्हीं से अध्यात्म व हिन्दू राष्ट्र की प्रेरणा प्राप्त की।

रामदासजी ने महाराज से कहा, ‘यह राज्य न तुम्हारा है न मेरा। यह राज्य भगवान का है, हम सिर्फ न्यासी हैं।’ शिवाजी समय-समय पर उनसे सलाह-मशविरा किया करते थे। रामदास स्वामी ने बहुत से ग्रंथ लिखे। इसमें ‘दासबोध’ प्रमुख है। इसी प्रकार उन्होंने हमारे मन को भी संस्कारित किया ‘मनाचे श्लोक’ द्वारा।

समर्थ गुरु रामदास स्वामी ने फाल्गुन कृष्ण नवमी को समाधि ली थी। इसीलिए नवमी तिथि को देश भर में उनके अनुयायी ‘दास नवमी’ उत्सव के रूप में मनाते है। अपने जीवन का अंतिम समय उन्होंने सातारा के पास परळी के किले पर व्यतीत किया। इस किले का नाम सज्जनगढ़ पड़ा। वहीं उनकी समाधि स्थित है।

प्रतिवर्ष समर्थ रामदास स्वामी के भक्त भारत के विभिन्न प्रांतों में दो माह का दौरा निकालते हैं और दौरे में मिली भिक्षा से सज्जनगढ़ की व्यवस्था चलती है। प्रतिवर्ष सज्जनगढ़ में दास नवमी पर लाखों भक्त उनके दर्शन के लिए आते हैं।

।। राम राम ।।



Guru Samarth Ramdas Swami Jayanti

Maharashtra land is the mine of saints and mahatmas. Maharashtra was the birthplace and karma place of Dnyaneshwar, Tukaram, Eknath, Namdev, Sant Janabai, Muktabai, Sopanadeva etc. These saints awakened public in the society through devotional path. There was also a saint Ramdas Swamy of this category. Samarthaguru Shri Ramdas Swami was born at a place called Jamb in Aurangabad district. He was very mischievous in childhood. The people of the village used to complain to his mother every day.

One day Mata Ranubai said to Narayan (this was his childhood name), ‘You do mischief all day, do some work. Your elder brother Gangadhar worrys about his family! ‘ This thing went home in Narayan’s mind. Two-three days later, this child left his mischief and sat meditating in a room. If Narayan did not appear throughout the day, Mother asked the elder son where Narayan is.

He also said, ‘I did not see her.’ Both were worried and went out to find them, but they were not found. In the evening, the mother looked at them in the room and asked him, ‘Narayan, what are you doing here?’ Then Narayan replied, ‘I am worrying about the whole world.’

Narayan’s routine changed after this incident. He explained to the youth of the society that the progress of the nation is possible only through a healthy and well -organized body. Therefore, he advised to exercise and exercise and install the statue of Hanumanji, a worshiper of power. He took a tour of all India. Established Hanumanji’s idol from place to place, made monasteries and monasteries from place to place so that the new consciousness was built in the whole nation. He was seen by the Sakshat Lord Ramchandra. That is why they were called Ramdas. At that time Maharashtra ruled the Marathas. Shivaji Maharaj was very impressed by Ramdasji’s work and when he was union, Shivaji Maharaj put his kingdom in the bag of Ramdasji. Samarth Guru Ramdas Ramdas was the guru of Chhatrapati Shivaji Maharaj. Shivaji Maharaj gained the inspiration of spirituality and Hindu nation from him.

Ramdasji said to Maharaj, ‘This kingdom is neither yours nor mine. This kingdom belongs to God, we are just trusters. ‘ Shivaji used to consult him from time to time. Ramdas Swami wrote many texts. ‘Dasbodh’ is prominent in this. Similarly, he also cremated our mind by ‘Manache Shloka’. That is why his followers celebrate Navami Tithi as ‘Das Navami’ festival across the country. He spent the last time of his life at the fort of Parri near Satara. This fort was named Sajjangarh. His tomb is located there.

Every year devotees of Samarth Ramdas Swamy take out a two -month tour in various provinces of India and the arrangement of Sajjangarh gets from the begging received in the tour. Every year in Sajjangarh, lakhs of devotees come to visit Das Navami to see him.

, Ram Ram ..

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *