एक संत को अपना भव्य आश्रम बनाने के लिए धन की जरूरत पड़ी। वह अपने शिष्य को साथ लेकर धन जुटाने के लिए लोगों के पास गए। घूमते-घूमते वह एक गांव में अपनी शिष्या एक बुढ़िया की कुटिया में पहुंचे। कुटिया बहुत साधारण थी। वहां किसी तरह की सुविधा नहीं थी फिर भी रात हो गई तो संत वहीं ठहर गए। बूढ़ी मां ने उनके लिए खाना बनाया।
खाने के बाद संत के सोने के लिए मां ने एक तख्त पर दरी बिछा दी और तकिया दे दिया। खुद वह जमीन पर एक टाट बिछाकर सो गईं। थोड़ी ही देर में वह गहरी नींद सो गईं लेकिन संत को नींद नहीं आ रही थी। वह दरी पर सोने के आदी नहीं थे। अपने आश्रम में सदा मोटे गद्दे पर सोते थे। संत सोचने लगे कि जमीन पर टाट बिछा कर सोने के बावजूद इस को गहरी नींद आ गई और मुझे तख्त पर दरी के बिछोने पर भी नींद क्यों नहीं आई।
मैं तो संत हूँ, सैंकड़ों का मार्गदर्शन करता हूं और यह एक साधारण बुढ़िया। यह बात उन्हें देर तक मथती रही। सोचने लगे, एक दिन यहीं रुकता हूं, देखता हूं कि यह ऐसा कौनसा मंत्र जानती है कि ऐसी अवस्था में भी प्रसन्न है, चैन से सोती है।
सुबह जल्दी उठकर बूढ़ी मां ने अपने हाथ से कुटिया की सफाई की और चिडिय़ों को दाना खिलाया। गाय को चारा दिया। फिर सूर्य को जल अर्पण किया, पौधों को सींचा। गुरु को प्रणाम किया और कुछ देर बैठ कर भगवान नाम का स्मरण। आंगन से तरक़ारी तोड़ कर भोजन पकाया।
गुरु को प्रथम भोजन करवा कर आप ग्रहण किया। दिन में आस पड़ोस की बच्चियों को बुला कर उन्हें हरि कथा सुनाई, हरि भजन का ज्ञान दिया। फिर संध्या पूजन, रात को पुन: सादे भोजन का प्रबंध। सोने की तैयारी। गुरु सोचने लगे आज फिर नींद नहीं आयेगी। पूछ ही लूं कि क्या रहस्य है।
संत ने पूछा, ‘‘मां, तुमने मेरे लिए अच्छा बिछोना बिछाया। फिर भी मुझे नींद नहीं आई जबकि तुम्हें जमीन पर गहरी नींद आ गई। क्या तुम्हें धरती की कठोरता नहीं सताती? क्या यह चिंता नहीं होती कि कैसे अपने लिये अच्छे भोजन का, नरम बिछड़ने का प्रबंध करूं? इसका कारण क्या है?’’ वह बोलीं, ‘‘गुरुदेव जब मैं सोती हूं तो मुझे पता नहीं होता कि मेरी पीठ के नीचे गद्दा है या टाट।
उस समय मुझे आपके वचन अनुसार दिन भर किए गए सत्कर्मों का स्मरण करके ऐसा अद्भुत आनंद मिलता है कि मैं सुख-दुख सब भूल कर परम पिता की गोद में सो जाती हूं इसलिए मुझे गहरी नींद आती है।’’
संत ने कहा, ‘‘मैं अपने सुख के लिए धन एकत्रित करने निकला था। यहां आकर मुझे मालूम हुआ कि सच्चा सुख भव्य आश्रम में नहीं बल्कि संतोष में है, गरीब की इस कुटिया में है।’
सच्चा सुख संतोष में है – असली आनंद भव्य आश्रमों या ऐशो-आराम में नहीं, बल्कि संतोषपूर्ण जीवन और अच्छे कर्मों में मिलता है।
साधारण जीवन, उच्च विचार – एक साधारण बुढ़िया, जो सादा जीवन जीती थी, फिर भी आत्मिक रूप से संतुष्ट और प्रसन्न थी, जबकि संत होते हुए भी गुरु को चैन नहीं था।
धन और सुविधाएँ शांति की गारंटी नहीं हैं – संत के पास आरामदायक बिछौना था, फिर भी उन्हें नींद नहीं आई, जबकि बुढ़िया टाट पर भी चैन से सो गई। इसका अर्थ है कि बाहरी सुख-सुविधाएँ हमें आंतरिक शांति नहीं दे सकतीं।
सत्कर्म और भक्ति जीवन को सुखद बनाते हैं – बुढ़िया ने अपने दिन को सत्कर्मों, दान-पुण्य और ईश्वर स्मरण में लगाया, जिससे उसे आत्मिक सुख मिला और वह चिंता मुक्त होकर सो सकी।
दूसरों की सेवा सच्ची खुशी देती है – बुढ़िया ने संत की सेवा की, पशु-पक्षियों का ध्यान रखा, पड़ोस की बच्चियों को हरि कथा सुनाई, जिससे उसके मन में संतोष और खुशी बनी रही।
सुख-दुख हमारे विचारों पर निर्भर करते हैं – अगर हमारा मन शुद्ध और संतुष्ट रहेगा, तो हमें बाहरी परिस्थितियाँ परेशान नहीं करेंगी।
सच्ची नींद और शांति अच्छे कर्मों से आती है – बुढ़िया को शांति से नींद आई क्योंकि उसने दिनभर अच्छे कर्म किए थे। जब मन में शांति और संतोष होता है, तब शरीर को भी आराम मिलता है।
“सच्चा सुख बाहरी चीजों में नहीं, बल्कि मन की शांति, संतोष और सत्कर्मों में है।”
इसलिए हमें धन और ऐशो-आराम की जगह अच्छे कर्मों, सेवा और भक्ति पर ध्यान देना चाहिए, जिससे हमें वास्तविक सुख और मानसिक शांति मिले। जय जय श्री
A saint needed money to build his grand ashram. He went to the people to raise money with his disciple. While walking, he reached a village in a village in an old lady’s hut. The hut was very simple. There was no facility there, yet it was night, then the saints stayed there. The old mother prepared food for them.
After eating, the mother laid a carriage on a plank and gave a pillow to sleep. She herself slept on the ground laying a sack. She fell asleep deeply but the saint was not able to sleep. He was not addicted to gold on the carriage. He always slept on a thick mattress in his ashram. The saints started thinking that despite sleeping on the ground, it fell asleep and why I did not sleep even after the laying of the carriage.
I am a saint, guide hundreds and this is a simple old lady. This thing kept him churning them for a long time. Started thinking, I stay here one day, I see which mantra it knows that even in such a state, she sleeps peacefully.
Waking up early in the morning, the old mother cleaned the hut with her hand and fed the birds. Gave fodder to the cow. Then offered water to the sun, watering the plants. Greetings to the Guru and sitting for a while and remembrance of the name of God. Break the ridicule from the courtyard and cooked food.
You took the first meal to the Guru and you received it. During the day, he called the girls of the neighborhood and told them Hari Katha, gave knowledge of Hari Bhajan. Then evening worship, managing plain food again at night. Gold preparation. The Guru started thinking will not sleep again today. Let me ask what is the secret.
The saint asked, “Mother, you laid it well for me. Still I could not sleep while you fell asleep on the ground. Do you not harass the hardness of the earth? Isn’t it worried about how to arrange good food for myself, soft separation? What is the reason for this? “She said,” Gurudev when I sleep, I do not know whether there is a mattress or sack under my back.
At that time, I get such a wonderful pleasure by remembering the Satkarmas done throughout the day according to your promise that I forget all happiness and sorrow and sleep in the lap of the Supreme Father, so I feel deeply sleepy. “
The saint said, “I had come out to collect money for my happiness. Coming here, I came to know that true happiness is not in the grand ashram but in satisfaction, in this hut of the poor. ‘
True happiness is in satisfaction – real bliss is found not in grand ashrams or asho -rest, but in satisfactory life and good deeds.
Ordinary life, high thought – an ordinary old lady who lived a simple life, yet was spiritually satisfied and pleased, while despite being a saint, the Guru did not have peace.
Money and facilities are not a guarantee of peace – the saint had a comfortable bed, yet he did not sleep, while the old lady also slept peacefully. This means that external amenities cannot give us inner peace.
Satkarma and devotion make life pleasant – the old lady applied her day in Satkarmas, Daan -virtha and God, which gave her spiritual happiness and she could sleep freely.
Service to others gives true happiness – the old lady served the saint, took care of animals and birds, narrated Hari Katha to the neighborhood girls, which kept satisfaction and happiness in her mind.
Happiness and sorrow depend on our thoughts – if our mind is pure and satisfied, then we will not bother external conditions.
True sleep and peace comes from good deeds – the old lady fell in peace because she did good deeds throughout the day. When there is peace and satisfaction in the mind, then the body also gets relief.
“True happiness is not in external things, but in peace of mind, satisfaction and truth.”
Therefore, we should pay attention to good deeds, service and devotion instead of wealth and luxury, so that we will get real happiness and mental peace. Jai Jai Shree