आज का सत्संग
भगवान राम का चरित्र सर्वथा अनुकरणीय है, उनकी लीला का अनुकरण करें
भगवान कृष्ण का चरित्र चिंतनीय है, श्री कृष्ण की लीला चिंतन करने के लिए और चिंतन करके तन्मय होने के लिए है
श्री रामजी ने जो किया वह करना है परन्तु श्री कृष्ण ने जो कहा वह करना है
जब तक श्री राम प्रकट नहीं होते हैं, तब तक श्रीकृष्ण भी प्रकट नहीं होते हैं।
श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है, इसलिए जीव को पहले मर्यादा का पालन करना चाहिए और श्रीकृष्ण प्रेम अवतार है इसलिए जीव को मर्यादा के पश्चात प्रेम का पालन करना चाहिए
भागवत महापुराण में मुख्य कथा भगवान श्री कृष्ण की है, फिर भी भगवान श्री राम के आगमन के पश्चात ही भगवान श्री कृष्ण का आगमन होता है
जिनके घर में रामजी नहीं आते हैं, उनके राक्षस रूपी काम का नाश नहीं होता और जब तक काम रूपी राक्षस नहीं मरता , तब तक श्री कृष्ण नहीं आते हैं
इस काम रूपी राक्षस को ही मारना है, जब तक आप राम जी की मर्यादा का पालन नहीं करेंगे, श्री कृष्ण के प्रेम का आनंद नहीं मिलेगा
मनुष्य को थोड़ा सा धन-संपत्ति मिलते ही मर्यादा को भूल जाता है, राम जी का माता प्रेम, पिता प्रेम, भाई प्रेम, एक पत्नी व्रत आदि सभी कुछ जीवन में उतारने योग्य है
श्री कृष्ण जो करते थे वही सब कुछ करना संभव नहीं है – उन्होंने तो कालिया नाग को वश में करके उसके सिर पर नृत्य किया था; गोवर्धन पर्वत को भी उंगली पर उठा लिया था, आदि
श्री कृष्ण का अनुसरण करना है तो पूतना चरित्र से प्रारंभ करना है, पूतना का सारा विष उन्होंने पी लिया था, विष का पाचन होने के पश्चात् अन्य सभी लीला का अनुकरण करना है
हरे राम, हरे कृष्ण
अपने अपने गुरुदेव की जय
श्री कृष्णाय समर्पणं