महाभारत के अनुसार परीक्षित अर्जुन के पौत्र, अभिमन्यु और उत्तरा के पुत्र तथा जनमेजय के पिता थे। जब ये गर्भ में थे तब उत्तरा के पुकारने पर विष्णु ने अश्वत्थामा के ब्रह्मास्त्र से उनकी रक्षा की थी। इसलिए इनका नाम ‘विष्णुरात’ पड़ा। भागवत (१, १२, ३०) के अनुसार गर्भकाल में अपने रक्षक विष्णु को ढूँढ़ने के कारण उन्हें ‘परीक्षित, (परिअ ईक्ष) कहा गया किंतु महाभारत (आश्व., ७०, १०) के अनुसार कुरुवंश के परिक्षीण होने पर जन्म होने से वे ‘परिक्षित’ कहलाए।
महाभारत में इनके विषय में लिखा है कि जिस समय ये अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में थे, द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने गर्भ में ही इनकी हत्या कर पांडुकुल का नाश करने के अभिप्राय से ऐषीक नाम के अस्त्र को उत्तरा के गर्भ में प्रेरित किया जिसका फल यह हुआ कि उत्तरा के गर्भ से परीक्षित का झुलसा हुआ मृत पिंड बाहर निकला।
श्रीकृष्ण को पांडुकुल का नामशेष हो जाना मंजूर न था, इसलिये उन्होंने अपने योगबल से मृत भ्रूण को जीवित कर दिया। परिक्षीण या विनष्ट होने से बचाए जाने के कारण इस बालक का नाम परीक्षित रखा गया। परीक्षित ने कृपाचार्य से अस्त्रविद्या सीखी थी जो महाभारत युद्ध में कुरुदल के प्रसिद्ध महारथी थे।
युधिष्ठिर आदि पांडव संसार से भली भाँति उदासीन हो चुके थे और तपस्या के अभिलाषी थे। अतः वे शीघ्र ही परीक्षित को हस्तिनापुर के सिंहासन पर बिठा द्रौपदी समेत तपस्या करने चले गए। परीक्षित जब राजसिंहासन पर बैठे तो महाभारत युद्ध की समाप्ति हुए कुछ ही समय हुआ था, भगवान कृष्ण उस समय परमधाम सिधार चुके थे और युधिष्ठिर को राज्य किए ३६ वर्ष हुए थे।
राज्यप्राप्ति के अनंतर गंगातट पर उन्होंने तीन अश्वमेघ यज्ञ किए जिनमें अंतिम बार देवताओं ने प्रत्यक्ष आकर बलि ग्रहण किया था। इनके विषय में सबसे मुख्य बात यह है के इन्हीं के राज्यकाल में द्वापर का अंत और कलियुग का आरंभ होना माना जाता है। इस संबंध में भागवत में यह कथा है।
एक दिन राजा परीक्षित ने सुना कि कलियुग उनके राज्य में घुस आया है और अधिकार जमाने का मौका ढूँढ़ रहा है। ये उसे अपने राज्य से निकाल बाहर करने के लिये ढूँढ़ने निकले। एक दिन इन्होंने देखा कि एक गाय और एक बैल अनाथ और कातर भाव से खड़े हैं और एक शूद्र जिसका वेष, भूषण और ठाट-बाट राजा के समान था, डंडे से उनको मार रहा है। बैल के केवल एक पैर था।
पूछने पर परीक्षित को बैल, गाय और राजवेषधारी शूद्र तीनों ने अपना अपना परिचय दिया। गाय पृथ्वी थी, बैल धर्म ता और शूद्र कलिराज। धर्मरूपी बैल की सत्य, तप और दयारूपी तीन पैर कलियुग ने मारकर तोड़ डाले थे, केवल एक पैर दान के सहारे वह भाग रहा था, उसको भी तोड़ डालने के लिये कलियुग बराबर उसका पीछा कर रहा था। यह वृत्तांत जानकर परीक्षित को कलियुग पर बड़ा क्रोध हुआ और वे उसको मार डालने को उद्यत हुए।
पीछे उसके गिड़गिड़ाने पर उन्हें उसपर दया आ गई और उन्होंने उसके रहने के लिये ये स्थान बता दिए—जुआ, स्त्री, मद्य, हिंसा और सोना। इन पाँच स्थानों को छोड़कर अन्यत्र न रहने की कलि ने प्रतिज्ञा की। राजा ने पाँच स्थानों के साथ साथ ये पाँच वस्तुएँ भी उसे दे डालीं—मिथ्या, मद, काम, हिंसा और बैर। इस घटना के कुछ समय बाद महाराज परीक्षित एक दिन आखेट करने निकले।
कलियुग बराबर इस ताक में था कि किसी प्रकार परीक्षित का खटका मिटाकर अकंटक राज करें। राजा के मुकुट में सोना था ही, कलियुग उसमें घुस गया। राजा ने एक हिरन के पीछे घोड़े डाला। बहुत दूर तक पीछा करने पर भी वह न मिला। थकावट के कारण उन्हें प्यास लग गई थी। एक वृद्ध मुनि (शमीक) मार्ग में मिले। राजा ने उनसे पूछा कि बताओ, हिरन किधर गया है।
मुनि मौनी थे, इसलिये राजा की जिज्ञासा का कुछ उत्तर न दे सके। थके और प्यासे परीक्षित को मुनि के इस व्यवहार से बड़ा क्रोध हुआ। कलियुग सिर पर सवार था ही, परिक्षित ने निश्चय कर लिया कि मुनि ने घमंड के मारे हमारी बात का जवाब नही दिया है और इस अपराध का उन्हें कुछ दंड होना चाहिए। पास ही एक मरा हुआ साँप पड़ा था। राजा ने कमान की नोक से उसे उठाकर मुनि के गले में डाल दिया और अपनी राह ली। (महा., आदि. ३६, १७-२१) मुनि के श्रृंगी नाम का एक महातेजत्वी पुत्र था।
वह किसी काम से बाहर गया था। लौटते समय रास्ते में उसने सुना कि कोई आदमी उसके पिता के गले में मृत सर्प की माला पहना गया है। कोपशील श्रृंगी ने पिता के इस अपमान की बात सुनते ही हाथ में जल लेकर शाप दिया कि जिस पापत्मा ने मेरे पिता के गले में मृत सर्प की माला पहनाया है, आज से सात दिन के भीतर तक्षक नाम का सर्प उसे डस ले।
आश्रम में पहुँचकर श्रृंगी ने पिता से अपमान करनेवाले को उपर्युक्त उग्र शाप देने की बात कही। ऋषि को पुत्र के अविवेक पर दुःख हुआ और उन्होंने एक शिष्य द्वारा परीक्षित को शाप का समाचार कहला भेजा जिसमें वे सतर्क रहें। परीक्षित ने ऋषि के शाप को अटल समझकर अपने पुत्र जनमेजय को राज पर बिठा दिया और सब प्रकार मरने के लिये तैयार होकर अनशन व्रत करते हुए श्रीशुकदेव जी से श्रीमद् भागवत की कथा सुनी।
सातवें दिन तक्षक ने आकर उन्हें डस लिया और विष की भयंकर ज्वाला से उनका शरीर भस्म हो गया। कहते हैं, तक्षक जब परीक्षित को डसने चला तब मार्ग में उसे कश्यप ऋषि मिले। पूछने पर मालूम हुआ कि वे उसके विष से परीक्षित की रक्षा करने जा रहे हैं। तक्षक ने एक वृक्ष पर दाँत मारा, वह तत्काल जलकर भस्म हो गया।
कश्यप ने अपनी विद्या से फिर उसे हरा कर दिया। इसपर तक्षक ने बहुत सा धन देकर उन्हें लौटा दिया। देवी भागवत में लिखा हैं, शाप का समाचार पाकर परीक्षित ने तक्षक से अपना रक्षा करने के लिये एक सात मंजिल ऊँचा मकान बनवाया और उसके चारों ओर अच्छे अच्छे सर्प-मंत्र-ज्ञाता और मुहरा रखनेवालों को तैनात कर दिया।
तक्षक को जब यह मालूम हुआ तब वह घबराया। अंत को परीक्षित तक पहुँचने को उसे एक उपाय सूझ पड़ा। उसने एक अपने सजातीय सर्प को तपस्वी का रूप देकर उसके हाथ में कुछ फल दे दिए और एक फल में एक अति छोटे कीड़े का रूप धरकर आप जा बैठा। तपस्वी बना हुआ सर्प तक्षक के आदेश के अनुसार परीक्षित के उपर्युक्त सुरक्षित प्रासाद तक पहुँचा।
पहरेदारों ने इसे अंदर जाने से रोका, पर राजा को खबर होने पर उन्होंने उसे अपने पास बुलवा लिया और फल लेकर उसे बिदा कर दिया। एक तपस्वी मेरे लिये यह फल दे गया है, अतः इसके खाने से अवश्य उपकार होगा, यह सोचकर उन्होंने और फल तो मंत्रियों में बाँट दिए, पर उसको अपने खाने के लिये काटा। उसमें से एक छोटा कीड़ा निकला जिसका रंग तामड़ा और आँखें काली थीं।
परीक्षित ने मंत्रियों से कहा—सूर्य अस्त हो रहा है, अब तक्षक से मुझे कोई भय नहीं। परन्तु ब्राह्मण के शाप की मानरक्षा करना चाहिए। इसलिये इस कीड़ी से डसने की विधि पूरी करा लेता हूँ। यह कहकर उन्होंने उस कीड़े को गले से लगा लिया। परीक्षित के गले से स्पर्श होते ही वह नन्हा सा कीड़ा भयंकर सर्प हो गया और उसके दंशन के साथ परीक्षित का शरीर भस्मसात् हो गया। इस समय परीक्षित की अवस्था ९६ वर्ष की थी।
परीक्षित की मृत्यु के बाद, फिर कलियुग की रोक टोक करनेवाला कोई न रहा और वह उसी दिन से अकंटक भाव से शासन करने लगा। पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिये जनमेजय ने सर्पसत्र किया जिसमें सारे संसार के सर्प मंत्रबल से खिंच आए और यज्ञ की अग्नि में उनकी आहुति हुई।
।। जय श्री कृष्ण ।।
According to Mahabharata, Parikshit was Arjuna’s grandson, Abhimanyu and son of Uttara and father of Janmejaya. When he was in the womb, Vishnu protected Ashwatthama from Brahmastra when he was in the womb. Hence he was named ‘Vishnurat’. According to Bhagwat (1, 12, 30), he was called ‘Parikshit, (Pari Aaksha) due to finding his protector Vishnu in pregnancy, but according to Mahabharata (assurance., 40, 10) Called as ‘tested’.
It is written about him in the Mahabharata that at the time when he was in the womb of Abhimanyu’s wife Uttara, Dronacharya’s son Ashwatthama inspired the weapon of Aishi in the womb of Uttara with the intention of killing him in the womb itself The fruit was that the dead body of Parikshit came out of Uttara’s womb.
Sri Krishna did not approve of Pandukul’s name, so he made the dead fetus alive with his yoga power. The name of this child was examined due to being saved from being tested or being protected. Parikshit learned Astravidya from Kripacharya, who was the famous Maharathi of Kurudal in the Mahabharata war.
Yudhishthira Adi Pandava had become very indifferent to the world and was the desire of penance. Therefore, he soon went to the throne of Hastinapur to do penance along with Draupadi on the throne of Hastinapur. When Parikshit sat on the throne, the Mahabharata war was over a short time, Lord Krishna had moved Paramdham at that time and had ruled Yudhishthira for 37 years.
He performed three Ashwamedha Yagyas on the Gangaat of the state, in which the gods came directly and sacrificed the sacrifice. The most important thing about them is that in these reins, the end of Dwapar and the beginning of Kali Yuga are considered to be. This is the story in Bhagwat in this regard.
One day King Parikshit heard that Kali Yuga has entered his kingdom and is looking for an opportunity to establish authority. They went out to find him out of his kingdom to find out. One day he saw that a cow and a bull are standing in an orphan and stern manner and a Shudra, who was like Vesha, Bhushan and that was like a king, is killing him with a stick. The bull had only one leg.
On asking, the three introduced themselves to the bull, cow and the royalty Shudra. The cow was the earth, the bull was religion and the Shudra Kaliraj. The truth, tenacity and compassionate three legs of the bull were killed by the Kali Yuga, he was running away with only one leg donation, Kali Yuga was following him to break it too. Knowing this account, Parikshit got very angry on Kali Yuga and he was determined to kill him.
He felt pity on him after begged him and he told this place for his stay – Jua, woman, alcohol, violence and gold. Kali pledged not to live elsewhere except these five places. The king gave five places as well as these five things to him – Mithya, item, work, violence and hatred. Shortly after this incident, Maharaj Parikshit went out to play one day.
Kali Yuga was equally in such a way that somehow reigns Akantak by erasing the cot of Parikshit. There was gold in the crown of the king, Kali Yuga entered it. The king put horses behind a deer. He did not meet even after chasing far away. He was thirsty due to tiredness. An old man (Shamik) met on the route. The king asked him, tell me where the deer has gone.
Muni was Mouni, so he could not answer the curiosity of the king. Tired and thirsty Parikshit got very angry with this behavior of Muni. Kali Yuga was riding on the head, the patient decided that the sage had not responded to our point and they should be punished for this crime. A dead snake was lying nearby. The king picked him up from the tip of the command and put him in the neck of the sage and took his way. (Maha., Adi. 37, 14-21) Muni had a great son named Shringi.
He was out because of work. While returning, he heard on the way that a man was worn by a dead snake garland around his father’s neck. On hearing this insult of the father, the cosmetry Shringa took water in his hand and cursed that the sinner who has garlanded the dead snake around my father’s neck, should bitten a snake named Takshak within seven days from today.
On reaching the ashram, Shringi spoke to the person who insulted the father to give the above fierce curse. The sage was saddened by the son’s indiscretion and sent the news of the curse by a disciple in which he would be alert. Parikshit, considering the curse of the sage as unlike, made his son Janmejaya sit on the rule and listened to Shrimad Bhagwat from Srisukdev ji while fasting to die every kind.
On the seventh day, Takshak came and bitten him and his body was consumed with a terrible flame of poison. It is said that when Takshak went on to bite Parikshit, he found Kashyap Rishi on the way. On asking, it was found that they are going to protect Parikshit from his poison. Takshak hit a teeth on a tree, he was immediately burnt to consumed.
Kashyap again defeated him with his knowledge. On this, Takshak returned them by giving a lot of money. In the Devi Bhagwat, it is written that after getting the news of the curse, Parikshit built a seven-floor high house to protect himself from Takshak and deployed good snake-mantra-chamina and mohra around it.
When Takshak came to know about this, he panicked. He thought of a solution to reach the end of the end. He gave some fruits in his hand by giving his homogeneous snake the form of ascetic and you sat in a fruit as a very small insect. According to the order of the Snake Takshak, an ascetic, the above mentioned the above reached the safe stake.
The guards prevented it from going in, but when the king was informed, he called him to him and took the fruit and left him. An ascetic has given this fruit to me, so eating it will definitely be beneficial, thinking that he distributed more fruits among the ministers, but cut it for his food. A small insect came out of it, whose color was fresh and eyes were black.
Parikshit said to the ministers – The sun is getting up, now I have no fear from Takshak. But the curse of the Brahmin should be accepted. That is why I complete the recipe of bite with this worm. Saying this, he embraced the insect. As soon as the touch of Parikshit was touched by the neck, the little worm became a terrible snake and Parikshit’s body was consumed with his density. At this time, the state of Parikshit was 97 years old.
After Parikshit’s death, then there was no one to stop the Kali Yuga and he started ruling in a sense of anxiety from the same day. To avenge the father’s death, Janmejaya performed a serpent in which he was pulled from the serpent mantra of the whole world and he was sacrificed in the fire of the yajna.
, Long live Shri Krishna ..