करमानंद अपने गायन से प्रभु की सेवा किया करते थे। इनका गायन इतना भावपूर्ण होता था कि पत्थर-हृदय भी पिघल जाता था।
ज्यादा दिनों तक इनको गृहस्थ जीवन रास नहीं आया और ये सब कुछ छोड़कर निकल पड़े।
इनके पास केवल दो चीज़ें ही थी… एक छड़ी और दूसरा ठाकुरबटुआ जिसे ये गले में लटका कर चलते थे।
ये जहाँ विश्राम करने के लिये रुकते थे वहाँ छड़ी को गाड़ देते थे और उस पर ठाकुर बटुआ लटका देते थे। इससे ठाकुर जी को झूला झूलने का आंनद मिलता था।
एक दिन ये सुबह-सुबह ठाकुर जी की पूजा करके श्री ठाकुर जी को गले में लटका कर चल दिए।
उस समय ये भगवन्नाम में इतने डूबे हुए थे कि छड़ी को लेना भूल गए।
अब जब दूसरी जगह ये विश्राम करने के लिये रुके तो इन्हें छड़ी की याद आयी!
अब समस्या थी कि ठाकुर जी को कैसे और कहाँ पधरावें? श्री ठाकुर जी में प्रेम की अधिकता के कारण इन्हें उनपर प्रणय-रोष हो आया।
ये गुस्सा करते हुए बोले; कि ठाकुर हम तो जीव हैं, हम कितना याद रखें? हम छड़ी भूल गए थे तो आपको याद दिलाना चाहिए था न!
अब दूसरी छड़ी कहाँ से लाएंगे आप को पध्राने के लिए? पिछली जगह भी बहुत दूर है और ये भी पक्का नहीं है कि वहाँ छड़ी मिल भी जाएगी या नही।
ये ठाकुर जी से खूब लड़े और बोले; बस छड़ी लाकर दो!!
श्री ठाकुर जी इनकी डाट-फटकार पर खूब रीझे।
प्रभु की योगमाया ने छड़ी लाकर दे दी! अब ये फिर रोने लगे कि इन्होंने प्रभु को क्यों डाँटा?
जब इन्होंने क्षमा मांगी तो प्रभु ने कहा कि यह मेरी ही लीला थी, मुझे डाँट सुननी थी।
भगवान ने कहा कि जब यहाँ हम और तुम दो ही हैं तो अगर कुछ कहने-सुनने, लड़ने-झगड़ने की इच्छा होगी तो कहाँ जायेंगे, किस्से लड़ेंगे?
प्रभु की यह बात सुनकर श्री करमानंद जी तो प्रेम सागर में डूब गए!
कुछ करो या न करो पर प्रभु से प्रेम ज़रूर करो। प्रभु से प्रेम करोगे तो भगवान का अनंत प्रेम पाओगे।
प्रेम में रहोगे तो हर क्रिया साधना बन जायेगी, जैसे छड़ी पर लटकाए जाना, प्रभु को झूला झुलाने की सेवा बन गई।
प्रेम से की गई हर सेवा श्री ठाकुर जी को रिझा देती है। प्रेम नहीं है तो कुछ नहीं, सब व्यर्थ हो जायेगा।
प्रभु से प्रेम करो तो कुछ भी कहोगे, श्री हरि खुद दौड़े चले आयेंगे जैसे छड़ी के लिये डाँट पड़ने पर खुद भक्त के सामने छड़ी लेकर आ गए।
Karmanand used to serve the Lord with his singing. Their singing was so emotional that the stone-heart also melted. For a long time, he did not like the householder life and left all this and left. They had only two things… one stick and the other Thakurbatua which they used to hang around the neck. Where he used to stop to rest, he used to bury the stick and hang it on it. With this, Thakur ji used to get the joy of swinging. One day, after worshiping Thakur ji in the morning, he hanged Shri Thakur ji around his neck. At that time, he was so immersed in Bhagavannam that he forgot to take the stick. Now when they stopped to rest else, they remembered the stick! Now the problem was how and where to make Thakur ji paved? Due to the excess of love in Shri Thakur ji, he had to love him. He said with anger; That Thakur we are creatures, how much should we remember? If we had forgotten the stick, you should have reminded you! Now where will you bring the second stick to make you to get it? The previous place is also far away and it is not sure whether the stick will be found there or not. He fought a lot from Thakur ji and said; Just bring a stick and give it !! Mr. Thakur ji is very much released on his failure. The Lord’s Yogmaya brought the stick and gave it! Now they started crying again why they scolded the Lord? When he apologized, the Lord said that it was my leela, I had to listen to the scolding. God said that when we and you are only two, if you have a desire to listen, fight and fight, where will you go, you will fight stories? Hearing this, Shri Karmanand ji drowned in the ocean! Do anything or not, but love God. If you love God, you will find the infinite love of God. If you live in love, every action will become a practice, such as hanging on the stick, the service of swinging the Lord has become a service. Every service done with love makes Shri Thakur ji. If there is no love, then nothing will be wasted. If you love the Lord, you will say anything, Mr. Hari himself will come and run like he was scolded for the stick and brought the stick in front of the devotee himself.