मुफ्त कुछ नहीं होता
‘जब कोई चीज मुफ्तमें मिल रही है तो समझ लीजिये, आपको अपनी स्वतन्त्रता देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी!’
डेसमंड टूटूने एक बार कहा था, ‘जब मिशनरी अफ्रीका आये तो उनके पास बाइबिल थी और हमारे पास जमीन। उन्होंने कहा, ‘हम तुम्हारे लिये प्रार्थना करने आये हैं।’ हमने आँखें बन्द कर लीं और जब खोलीं तो हमारे हाथमें बाइबिल थी और उनके पास जमीन।’
इसी जब सोशल नेटवर्किंग साइट्स आयीं तो उनके पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे और हमारे पास स्वतन्त्रता और निजता थी। उन्होंने कहा, ‘ये मुफ्त है।’ हमने आँखें बन्द कर लीं और जब खोलीं तो हमारे पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे और उनके पास हमारी स्वतन्त्रता और निजी जानकारियाँ ।
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है तो उसकी कीमत हमें अपनी स्वतन्त्रता देकर चुकानी पड़ती है।
ज्ञानसे शब्द समझमें आते हैं और अनुभवसे अर्थ ||
nothing is free
‘When something is available for free, understand that you have to pay the price by giving your freedom!’
Desmond Tutu once said, ‘When the missionaries came to Africa, they had the Bible and we had the land. They said, ‘We have come to pray for you.’ We closed our eyes and when we opened, we had the Bible in our hands and they had the land.’
That’s when social networking sites came, they had Facebook and WhatsApp and we had freedom and privacy. He said, ‘It’s free.’ We closed our eyes and when we opened we had Facebook and WhatsApp and they had our freedom and personal information.
Whenever something is free, we have to pay for it by giving our freedom.
Words are understood by knowledge and meaning by experience ||