अजीब सादगी
प्रसिद्ध साहित्यकार एच0जी0वेल्सका तीन मंजिला भव्य मकान था, लेकिन वे स्वयं एक छोटे से कमरे में सादगीभरी जिन्दगी जीते थे। उन्होंने मकानका सबसे बड़ा और सुन्दर हिस्सा अपनी नौकरानीको रहनेके लिये दिया हुआ था। एक बार उनके बचपनके एक दोस्त उनसे मिलने आये। महलनुमा मकानके एक छोटे-से कमरेमें वेल्सको रहते देखकर उन्हें सन्देह हुआ कि यह मकान वाकई उन्हींका है, या किसी औरका। उन्होंने सकपकाते हुए पूछा- ‘क्या यह तुम्हारा मकान है ?’ वेल्स समझ गये कि उन्हें इस हालतमें देखकर दोस्तको शक हुआ है। उन्होंने कहा-‘हाँ। यह मेरा ही मकान है। चलो, मैं तुम्हें पूरा मकान दिखाता हूँ।’
वेल्स अपने दोस्तको लेकर उस हिस्सेमें गये, जहाँ उनकी नौकरानी शाही ठाठ-बाटसे रह रही थी। दोस्तने पूछा – ‘ इसमें कौन रहता है?’ वेल्सने कहा- ‘नौकरानी रहती है। वह मेरी धाय-माँ है।’ दोस्तकी समझमें कुछ नहीं आया। उसने कहा ‘लगता है, तुम्हें नौकरानीसे बहुत प्यार है।’ वेल्सने कहा- ‘हाँ, बहुत प्यार है। इतना प्यार मैं किसी औरको नहीं दे सकता।’ दोस्तने कहा-‘तुम पहेलियाँ बुझा रहे हो। साफ-साफ बताओ यह कौन है?’ वेल्सने कहा- ‘मित्र एक समय था, जब हम बहुत गरीब थे। उस समय मेरी माँ घरेलू नौकरानीका काम करके किसी तरह काम चलाती थी। हमलोग एक छोटे से कमरे में रहते थे। माँने मुझे पढ़ाया लिखाया और बड़ा किया। आज मेरी माँ इस दुनियामें नहीं हैं, लेकिन मैं हर समय अपनी माँका अक्स इस नौकरानीमें देखता हूँ, इसलिये मैं अपनी सारी सुविधाएँ इसे देकर अपनी माँको याद करता हूँ। इसके पहले कि तुम यह पूछो कि मैं इतने छोटे और साधारण कमरेमें क्यों रहता हूँ, मैं बता दूँ, दोस्त, मैं इस तरह इसलिये रहता हूँ ताकि मैं अतीतको हमेशा याद रख सकूँ। यदि मैं अपने अतीतको भूल जाऊँगा तो सब कुछ गवाँ दूँगा, साहित्य भी और समाज भी।’
मनुष्यको अपनी जड़ोंको याद रखना चाहिये।
strange simplicity
Famous litterateur H.G. Wells had a three-storey grand house, but he himself lived a simple life in a small room. He had given the biggest and most beautiful part of the house to his maidservant to live. Once a childhood friend of his came to visit him. Seeing Welles living in a small room of the palatial house, he doubted whether this house really belonged to him, or to someone else. He hesitantly asked – ‘Is this your house?’ Wells understood that seeing him in this condition the friend got suspicious. he said yes. This is my house only. Come on, I’ll show you the whole house.’
Veles took his friend to the part where his maidservant was living in royal luxury. Friend asked – ‘Who lives in it?’ Wells said- ‘The maidservant lives. She is my foster mother.’ Friend did not understand anything. He said, ‘It seems you are very much in love with the maid.’ Wells said- ‘Yes, there is a lot of love. I cannot give this much love to anyone else. The friend said – ‘You are solving riddles. Tell me clearly who is this?’ Wells said- ‘Friend, there was a time when we were very poor. At that time my mother somehow managed to work as a domestic help. We lived in a small room. Mother taught me, wrote and brought me up. Today my mother is not in this world, but I always see my mother’s reflection in this maid, so I remember my mother by giving all my facilities to her. Before you ask why I live in such a small and simple room, let me tell you, friend, I live like this so that I can always remember the past. If I forget my past, I will lose everything, literature as well as society.’
Man should remember his roots.