मेरे प्यारे
सावन की पहली ये बारिश है
आप मिल जाओ बस ये ही एक गुजारिश है
आपके साथ भीग लें इन फुहारों में
लगाई मैंने आपसे ये सिफारिश है
सावन की पहली फुहारों की बधाई
हर तरफ हरियाली सी छाई
डालियों पर झूला लगाएंगे
साँवरे तेरे साथ मिलकर सावन मनायेंगे
मौसम है सावन का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर कतरे से आवाज तुम्हारी आती हैं
बादल जब गरजते है दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर धड़कन से आवाज तुम्हारी आती है
मालूम है ये सावन अगले बरस भी आयेगा
पर तुम अभी आ जाओगे प्यारे तो क्या बिगड़ जायेगा
मौसम की कोई साजिश है या नभ की कोई माया ह
ैं
एक वर्ष बाद फिर से सुहाना सावन आया है
हरियाली में लिपटी धरा पुष्पों ने श्रृंगार किया
इसके मनोहर रूपों का तो चाँद ने भी दीदार किया
सूरज भी मचलने लगा अपना तेज लुटाने को
इंद्र धनुष भी छाया है इस रूप की छटा पाने को
चांदनी भी बोल उठी हाय ये कैसी माया हैं
मौसम की गोद में देखों फिर से सावन आया है
मेरे प्यारे
🌹 ऐ सावन की बारिश जरा थम के बरस
जब मेरे साँवरे सरकार आ जाएं तो जम के बरस
पहले ना बरस कि वो आ ना सके
जब वो आ जाएं तो इतना बरस कि वो जा ना स
के
प्रेम से बोलो श्री राधे राधे
My dear
This is the first rain of Sawan
you meet me this is just a request
get wet with you in these showers
I put this recommendation to you
Congratulations on the first showers of Sawan
greenery everywhere
swing on the branches
Savare will celebrate Sawan together with you
It’s the season of Sawan and I miss you
Your voice comes from every drop of rain
When the clouds thunder the heartbeat increases
Your voice comes from every heartbeat
I know this monsoon will come next year also.
But if you come now dear, what will go wrong?
Is there a conspiracy of the weather or some illusion of the sky
Suhana Sawan has come again after one year
The land wrapped in greenery was adorned by flowers
Even the moon has seen its beautiful forms
Even the sun began to waver to lose its glory
Rainbow is also a shadow to get the shade of this form
Chandni also said, what kind of illusion is this
Look in the lap of the season, it’s monsoon again
My dear
When my sons come to power, it will rain heavily
first it doesn’t rain that he can’t come
When they come, it rains so much that they can’t go
Speak with love Shri Radhe Radhe