जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता। जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का।* *जीवन वो फूल है जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं। ये और बात है कुछ लोग काँटो को कोसते रहते हैं और कुछ सौन्दर्य का आनन्द लेते हैं।*जीवन का तिरस्कार वे ही लोग करते हैं जिनके लिए यह मूल्यहीन है। जीवन में सब कुछ पाया जा सकता है मगर सब कुछ देने पर भी जीवन को नहीं पाया जा सकता है।*
जब तुम इस सृष्टि के ईश्वर के प्रेम में ओत-प्रोत हो !
तुम्हारा कोई अपमान नहीं हो सकता !
There can be evil in life, but life can never be bad. Life is an opportunity to be the best, to do the best, to get the best.* * Life is a flower in which there are many thorns but there is no dearth of beauty. This is another matter, some people keep cursing thorns and some enjoy beauty. * Life is despised by those people for whom it is worthless. Everything can be found in life, but even after giving everything, life cannot be found.*
When you are engrossed in the love of the God of this creation! You can’t be insulted!