जय जय श्री राम….
मनुष्य जीवन परमात्मा का दिया गया एक श्रेष्ठ उपहार है। जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता।
जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का, जीवन की दुर्लभता जिस दिन किसी की समझ में आ जाएगी उस दिन कोई भी व्यक्ति जीवन का दुरूपयोग नहीं कर सकता।
जीवन वो फूल है जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं, जीवन को बुरा केवल उन लोगों के द्वारा कहा जाता है जिनकी नजर फूलों की बजाय काँटो पर ही लगी रहती है।
काँटों पर दृष्टि रहेगी तो इसमें चुभन ही चुभन महसूस होगी मगर फूलों पर दृष्टि रहेगी तो जीवन में सौंदर्य नजर आयेगा।
जीवन में सब कुछ पाया जा सकता है मगर सब कुछ देने पर भी जीवन को नहीं पाया जा सकता है।
जीवन का तिरस्कार नहीं अपितु इससे प्यार करो, जीवन को बुरा कहने की अपेक्षा जीवन की बुराई मिटाने का प्रयास करो, यही समझदारी है।
Jai Jai Shri Ram….
Human life is a great gift given by God. Evil can happen in life but life can never be bad. Life is an opportunity to become the best, to do the best, to get the best, the day someone understands the rarity of life, that day no one can misuse life.
Life is that flower which has many thorns but there is no dearth of beauty, life is called bad only by those people whose eyes are fixed on thorns instead of flowers. If you keep your eyes on thorns, you will feel only pricks in it, but if you keep your eyes on flowers, you will see beauty in life.
Everything can be found in life but life cannot be found even after giving everything. Do not despise life but love it, instead of calling life bad, try to eradicate the evil of life, this is wisdom.