भगवान शिव अर्धनारीश्वर

शिव स्तुति में आये इस भृंगी नाम को आप सब ने जरुर ही सुना होगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार ये एक ऋषि थे जो महादेव के परम भक्त थे किन्तु इनकी भक्ति कुछ ज्यादा ही कट्टर किस्म की थी। कट्टर से तात्पर्य है कि ये भगवान शिव की तो आराधना करते थे किन्तु बाकि भक्तो की भांति माता पार्वती को नहीं पूजते थे।

उनकी भक्ति पवित्र और अदम्य थी लेकिन वो माता पार्वती जी को हमेशा ही शिव से अलग समझते थे या फिर ऐसा भी कह सकते है कि वो माता को कुछ समझते ही नही थे। वैसे ये कोई उनका घमंड नही अपितु शिव और केवल शिव में आसक्ति थी जिसमे उन्हें शिव के आलावा कुछ और नजर ही नही आता था। एक बार तो ऐसा हुआ की वो कैलाश पर भगवान शिव की परिक्रमा करने गए लेकिन वो पार्वती की परिक्रमा नही करना चाहते थे।

ऋषि के इस कृत्य पर माता पार्वती ने ऐतराज प्रकट किया और कहा कि हम दो जिस्म एक जान है तुम ऐसा नही कर सकते। पर शिव भक्ति की कट्टरता देखिये भृंगी ऋषि ने पार्वती जी को अनसुना कर दिया और भगवान शिव की परिक्रमा लगाने बढे। किन्तु ऐसा देखकर माता पार्वती शिव से सट कर बैठ गई। इस किस्से में और नया मोड़ तब आता है जब भृंगी ने सर्प का रूप धरा और दोनों के बीच से होते हुए शिव की परिक्रमा देनी चाही।

तब भगवान शिव ने माता पार्वती का साथ दिया और संसार में महादेव के अर्धनारीश्वर रूप का जन्म हुआ। अब भृंगी ऋषि क्या करते किन्तु गुस्से में आकर उन्होंने चूहे का रूप धारण किया और शिव और पार्वती को बीच से कुतरने लगे।

ऋषि के इस कृत्य पर आदिशक्ति को क्रोध आया और उन्होंने भृंगी ऋषि को श्राप दिया कि जो शरीर तुम्हे अपनी माँ से मिला है वो तत्काल प्रभाव से तुम्हारी देह छोड़ देगा।

हमारी तंत्र साधना कहती है कि मनुष्य को अपने शरीर में हड्डिया और मांसपेशिया पिता की देन होती है जबकि खून और मांस माता की देन होते है l

श्राप के तुरंत प्रभाव से भृंगी ऋषि के शरीर से खून और मांस गिर गया। भृंगी निढाल होकर जमीन पर गिर पड़े और वो खड़े भी होने की भी क्षमता खो चुके थे l तब उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने माँ पार्वती से अपनी भूल के लिए क्षमा मांगी।

हालाँकि तब पार्वती ने द्रवित होकर अपना श्राप वापस लेना चाहा किन्तु अपराध बोध से भृंगी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया l ऋषि को खड़ा रहने के लिए सहारे स्वरुप एक और (तीसरा) पैर प्रदान किया गया जिसके सहारे वो चल और खड़े हो सके तो भक्त भृंगी के कारण ऐसे हुआ था महादेव के अर्धनारीश्वर रूप का उदय।



You all must have heard this name Bhringi used in praise of Shiva. According to mythology, he was a sage who was a great devotee of Mahadev but his devotion was of a more fanatical nature. Hardcore means that he worshiped Lord Shiva but did not worship Mother Parvati like other devotees.

His devotion was pure and indomitable but he always considered Mother Parvati to be different from Shiva or it can be said that he did not understand Mother at all. By the way, this was not his arrogance but his attachment towards Shiva and only Shiva in which he could not see anything else other than Shiva. Once it happened that he went to Kailash to circumambulate Lord Shiva but he did not want to circumambulate Parvati.

Mother Parvati objected to this act of the sage and said that we are two bodies, one soul, you cannot do this. But see the fanaticism of Shiva devotion, Rishi Bhringi ignored Parvati ji and started circling Lord Shiva. But seeing this, Mother Parvati sat close to Shiva. Another new twist in this story comes when Bhringi took the form of a snake and tried to circumambulate Shiva, passing between the two.

Then Lord Shiva supported Mother Parvati and the Ardhanarishwar form of Mahadev was born in the world. Now what could Rishi Bhringi do but in anger he took the form of a rat and started gnawing at Shiva and Parvati from the middle.

Adishakti got angry at this action of the sage and cursed the sage Bhrungi that the body which you have got from your mother will leave your body with immediate effect.

Our Tantra Sadhana says that the bones and muscles in a man’s body are the gift of his father, while the blood and flesh are the gift of his mother.

Due to the immediate effect of the curse, blood and flesh fell from the body of Bhringi Rishi. Bhrungi fell on the ground exhausted and had lost the ability to even stand. Then he realized his mistake and apologized to Mother Parvati for his mistake.

Although Parvati was moved and wanted to take back her curse, Bhrungi, out of guilt, refused to do so. To help the sage stand, another (third) leg was provided with the help of which he could walk and stand. So due to the devotee Bhringi, this is how the Ardhanarishwar form of Mahadev emerged.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *