राधे को सांप ने काटा है

hd wallpaper 7116994 640

इक दिन जब मोहन ने
राधा जी के कहने पर
दूध दुहा था
और राधा जी ने जाने का
उपक्रम किया था
तब मोहन ने अपनी
चित्ताकर्षक मुस्कान की मोहिनी
राधा पर डाली है
रास्ते में सखियों ने
जैसे ही मोहन का नाम लिया
राधा के हाथ से
दूध का बर्तन छूट गया
अचेत होते सिर्फ
यह ही शब्द
अधरों पर आया है
मुझे काले साँप ने काटा है
इतना सुन सखियाँ
घर पर ले आयीं
और कीर्ति जी को
राधा की व्यथा बतलाई
जिसे सुन मैया बहुत घबरायी
और झाड फूंक करवाई
पर राधा प्यारी को
आराम ना आता
मंत्र यन्त्र भी बेकार हुआ जाता
जो सखी राधा की प्रीत पहचानती थी
उसने उपाय बतलाया
नन्द लाल का बेटा
साँप काटे का मंत्र जानता है
इतना सुन कीर्ति को याद आ गया
जो राधा ने बतलाया था
वो दौड़ी- दौड़ी यशोदा के पास गयी
हाथ जोड़ विनती करने लगी
श्याम सुन्दर को साथ भेज देना
राधा का जीवन बचा लेना
सुन मैया बोल उठी
मेरा लाला तो बालक है
वो झाड़ फूंक क्या जाने
किसी नीम हकीम को दिखलाओ
अच्छे से राधा का इलाज करवाओ
तब कीर्ति ने सारा किस्सा बयां किया
कैसे मनमोहन ने एक गोपी को बचा लिया
ललिता जी जो दोनों की
प्रीत पहचानती थीं
किस साँप ने काटा था
सब जानती थीं
जाकर चुपके से
नंदलाल से कहा
जिसकी तुमने गौ दूही थी
वो अचेत पड़ी है
बस तुम्हारे नाम पर
आँखें खोल रही है
कोई मन्त्र यन्त्र ना काम करता है
तुम्हारे श्याम रंग रुपी
सांप ने उसे डंसा है
ये विष लहर ना
किसी तरह उतर पाती है
राधा को रह – रह कर
तुम्हारी याद सताती है
विरह अग्नि में जल रही है
अपनी चंद्रमुखी शीतलता से
उसकी अगन शीतल करो
यदि सच में भुजंग ने डंसा हो
तो भी मैं उन्हें अच्छा कर दूँगा
कह मोहन घर को गए
वहाँ मैया ने हँस कर पूछा
कान्हा तुम ने साँप डँसे का
मंत्र कहाँ से है सीखा
जाओ राधा को साँप ने डंसा है
उसे बचा लेना
इतना सुन मोहन
राधिका जू के पास गए
और अपनी मुरली को
राधा से छुआ दिया
जिससे राधा का ह्रदय
ठंडा हुआ
और प्रेमाश्रु झड़ने लगे
ज्यों ही राधा को होश आया है
कीर्ति जू ने सारा हाल
राधा को सुनाया है
और बड़े प्रेम से
नन्कुमार को गोद में उठाया है
इस प्रकार राधा मोहन की
प्रीत ने रंग चढ़ाया है
जो हर ब्रज वासी के
मन को भाया है
मगर ललिता जी ने
असल मर्म को पाया है
ये भेद कोई न जान पाया है
अलौकिक प्रीत को लौकिक जन क्या जाने
ये तो कोई प्रेम दीवाना ही पहचाने
जिसने खुद को पूर्ण समर्पित किया हो
वो ही प्रेम का असल तत्त्व है पहचाने



One day when Mohan At the behest of Radha ji milk was milked and Radha ji had undertaken Then Mohan took his charming smile charm cast on radha friends on the way As soon as Mohan’s name was taken by the hand of radha milk pot missed just being unconscious these words has come to the fore I have been bitten by a black snake listen so dear brought home and Kirti Radha’s grief I was very scared to hear that and blown away but to Radha can’t relax Mantra Yantra also becomes useless The friend who knew Radha’s love he suggested the solution Nand Lal’s son Knows the mantra of snake bite Hearing this, Kirti remembered what Radha told She ran – ran to Yashoda began to plead with folded hands send shyam sundar along save Radha’s life Hearing this, Maya spoke my son is a child What does that broom know? show some quack take good care of radha Then Kirti narrated the whole story How Manmohan saved a gopi Lalita ji who both love knew which snake bitten everyone knew go secretly told Nandlal whom you milked she is unconscious just in your name opening eyes no mantra yantra works your black color snake has bitten him this poison wave somehow get off Radha living miss you Viraha is burning in the fire With your moon-faced coolness cool her fire if bhujang has really bitten even then i’ll make them good Where did Mohan go home? There Maya laughed and asked Kanha you have bitten a snake Where is the mantra learned from? Go Radha is bitten by a snake save her So listen Mohan Radhika went to Zoo and your flute touched by radha the heart of Radha cooled down and the tears began to fall As soon as Radha has regained consciousness Kirti Ju did the whole thing narrated to Radha and with great love Nankumar is taken in his arms. Thus Radha Mohan’s love has painted Which every Braj resident have liked But Lalita found the true meaning no one knows this difference What the cosmic people know about the supernatural love Only a love lover knows this who has devoted himself completely That is the real essence of love

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *