श्री राम नवमी

🙏’ॐ रामचंद्राय नम:’🙏

हिंदू धर्म को सर्वोच्च रखने वाली भारत की भूमि हमेशा से ही एक पवित्र भूमि रही है, इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाएं तो यहाँ कई देवी देवताओं के मनुष्य अवतार का वर्णन मिलता है. इसी इतिहास की ओर लौटकर देखा जाएं तो, जब रावण के अत्याचार बहुत बढ़ गए और आमजन परेशान हो गए,इन अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए पुनः भारतीय भूमि पर एक महापुरुष ने जन्म लिया. इस महापुरुष का नाम भगवान राम था, जिन्होंने विद्धान पंड़ित रावण के अत्याचारों से मुक्ति दिलवाई और उस वक़्त लोगों का उद्धार किया. त्रेता युग में जन्में भगवान राम के जन्मदिवस को ही राम नवमी के रूप में मनाया जाता है.

सनातन धर्म में पूरे वर्ष कोई ना कोई त्योहार मनाया जाता है. जिनका अपना एक अलग महत्व होता है, उसी तरह से राम नवमी का यह त्योहार धरती पर से बुरी शक्तियों के पतन और यहाँ साधारण मनुष्यों को अत्याचारों से मुक्ति दिलवाने के लिए भगवान के स्वयं आगमन का प्रतीक मानी जाती है.इस दिन धरती पर से असुरों के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु ने स्वयं धरती पर श्रीराम के रुप में अवतार लिया था. राम नवमी सभी हिंदुओं को मानने वालों के लिए एक खास पर्व है, जिसे वह पूरे उल्लास के साथ मनाता है. इस दिन जन्में श्री राम ने धरती पर से रावण के अत्याचार को समाप्त कर यहाँ राम राज्य की स्थापना की थी और दैवीय शक्ति के महत्व को समझाया था.

इस दिन ही नवरात्रि का आखरी दिन होता है, इसलिए दो प्रमुख हिन्दू त्योहारों का एक साथ होना, इस त्योहार के महत्वता को और अधिक बढ़ा देता है. पुराणों में उल्लेख मिलता है कि श्री गोस्वामी तुलसीदास जी ने जिस राम चरित मानस की रचना की थी, उसका शुभारंभ भी उन्होंने नवमी के दिन से किया था.
🚩🙏’ॐ जानकी वल्लभाय स्वाहा’🙏🚩



🙏’Om Ramachandraya Namah:’🙏

The land of India, which holds Hindu religion supreme, has always been a holy land, if we turn the pages of history, we find the description of human incarnation of many Gods and Goddesses here. Looking back at this history, when Ravana’s atrocities increased a lot and the common people got upset, a great man was born again on the Indian land to get rid of these atrocities. The name of this great man was Lord Ram, who got rid of the atrocities of scholar Ravana and saved the people at that time. The birthday of Lord Rama, born in Treta Yuga, is celebrated as Rama Navami.

In Sanatan Dharma, one or the other festival is celebrated throughout the year. Which has its own importance, in the same way, this festival of Ram Navami is considered to be the symbol of the downfall of evil forces from the earth and the arrival of God himself to free the common people from the atrocities. Lord Vishnu himself had incarnated on earth in the form of Shriram to end the atrocities. Ram Navami is a special festival for all Hindus, which is celebrated with great enthusiasm. Born on this day, Shri Ram ended the tyranny of Ravana from the earth and established Ram Rajya here and explained the importance of divine power.

This day is the last day of Navratri, so the simultaneous occurrence of two major Hindu festivals increases the importance of this festival even more. It is mentioned in the Puranas that Shri Goswami Tulsidas ji had started the Ram Charit Manas on the day of Navami. 🚩🙏 ‘Om Janaki Vallabhai Swaha’ 🙏🚩

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *