हनुमान की तस्वीरों से जुड़ी विशेष बातें

भगवान हनुमान की तस्वीरों से जुड़ी बातें जिनके बारे में यकीनन हर कोई नहीं जानता है लेकिन अब आप अपनी मनोकामना के लिए उसके मुताबिक हनुमान जी की तस्वीर की पूजा करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।

1 जिस तस्वीर में हनुमान जी श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की आराधना करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसी तस्वीर की पूजा करने से हनुमान जी जल्दी ही भक्तों पर प्रसन्न होते हैं.

2 नौकरी में प्रमोशन और व्यवसाय में तरक्की पाने के लिए हनुमान जी की ऐसी तस्वीर की पूजा करें, जिसमें उनका स्वरुप सफेद रंग का हो.

3 इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए पति-पत्नी को उनकी तस्वीर बेडरुम में नहीं लगाना चाहिए. हनुमान जी की तस्वीर को हमेशा घर के मंदिर में स्थापित करनी चाहिए.

4भगवान राम की भक्ति में लीन दिखाई देनेवाली हनुमान जी की तस्वीर की पूजा करने से एकाग्रता बढ़ती है और मानसिक शक्ति का विकास होता है.

5 सेवक हनुमान- जिस तस्वीर में हनुमान जी श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं, ऐसी तस्वीर की पूजा करने से सेवा और समर्पण की भावना जागृत होती है. घर और कार्यस्थल पर सम्मान मिलता है.

6 वीर हनुमान स्वरुप में साहस, आत्मबल, पराक्रम दिखाई देता है. हनुमान जी ने कई राक्षसो का वध करके श्रीराम के काज को संवारा था. ऐसी तस्वीर की पूजा से भक्तों को साहस आत्मबल की प्राप्ति होती है.

7 सूर्यदेव हनुमान जी के गुरू हैं. जिस तस्वीर में हनुमान जी सूर्यदेव की पूजा कर रहे हैं या सूर्य की ओर देख रहे हैं, उस स्वरुप की पूजा करने पर ज्ञान, गति और सम्मान मिलता है.

8 देवी देवताओं की दिशा उत्तर मानी गई है, हनुमान जी की जिस तस्वीर में हनुमान जी का मुख उत्तर दिशा की ओर है. वो हनुमान जी का उत्तरामुखी स्वरुप है. उस स्वरुप की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है घर में शुभ वातावरण रहता है.

9 हनुमान जी की तस्वीर में हनुमान जी का मुख दक्षिण दिशा में हो, तो उसे दक्षिणामुखी स्वरुप कहते हैं. दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है. इस तस्वीर की पूजा करने से मृत्यु भय और चिंताए समाप्त होती हैं.

10 जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी बूटी के पर्वत को उठाए हुए नज़र आते हैं ऐसी तस्वीर की पूजा करने से घरवालों की तरक्की की राह आसान होती है।



Things related to the pictures of Lord Hanuman, about which not everyone knows, but now you can please him by worshiping the picture of Lord Hanuman as per your wish.

1 The picture in which Hanuman ji is seen worshiping Shri Ram, Sita and Lakshman. By worshiping such a picture, Lord Hanuman soon becomes pleased with the devotees.

2. To get promotion in job and progress in business, worship such a picture of Hanuman ji in which his form is white in colour.

3 Always keep in mind that Hanuman ji is a child celibate, hence husband and wife should not put his picture in the bedroom. Hanuman ji’s picture should always be installed in the home temple.

4. Worshiping the picture of Hanuman ji, who is seen engrossed in the devotion of Lord Rama, increases concentration and develops mental strength.

5 Servant Hanuman- Worshiping the picture in which Hanuman ji is seen engrossed in the devotion of Shri Ram awakens the feeling of service and dedication. Get respect at home and workplace.

6 Courage, self-confidence and valor are visible in the form of Veer Hanuman. Hanuman ji had decorated the work of Shri Ram by killing many demons. By worshiping such a picture, devotees gain courage and self-confidence.

7 Suryadev is the teacher of Hanuman ji. By worshiping the picture in which Hanuman ji is worshiping the Sun God or looking towards the Sun, one gets knowledge, speed and respect.

The direction of the 8 gods and goddesses is considered to be north, in the picture of Hanuman ji, Hanuman ji’s face is towards the north. He is the north facing form of Hanuman ji. By worshiping that form one gets the blessings of all the Gods and Goddesses and there is an auspicious atmosphere in the house.

9 In the picture of Hanuman ji, if Hanuman ji’s face is in the south direction, then it is called Dakshinamukhi form. South direction is considered to be the direction of Yamraj. Worshiping this picture eliminates the fear and worries of death.

10. Worshiping the picture in which Hanuman ji is seen carrying the mountain of Sanjivani Booti makes the path of progress easier for the family members.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *