आखिर कैसे हनुमान जी सभी देवता में सबसे शक्ति शाली है

एक बार जब रानी सत्यभामा को अपनी सुंदरता पर , सुदर्शन चक्र को अपनी शक्ति पर और गरुण को अपनी गति पर घमंड हो गया था

तो ये सब देख तीनों लोगो का घमंड तोड़ने के लिए कृष्ण जी ने एक योजना बनाया और गरुण से कहा जाओ हनुमान को बुलाकर जाओ और उनसे कहना की द्वारिका में श्री राम जी आपका इंतजार कर रहे हैं

कृष्ण जी ने सत्यभामा जी को कहा जाओ सिंगार करके तैयार हो जाओ और सुदर्शन चक्र से कहा जाओ द्वार पर पहरा दो और अंदर किसी को आने मत देना जब हनुमान जी को यह बात पता चली की श्री राम जी द्वारिका में मेरा इंतजार कर रहे है

तो हनुमान जी और गरुड़ दोनों एक साथ उड़ान भरे लेकिन गरुड़ ने पीछे मुड़कर देखा तो हनुमान जी नहीं थे

उनको लगा शायद हनुमान जी अभी पीछे होंगे लेकिन हनुमान जी द्वारिका में श्री कृष्ण जी के पास पहुंच गए थे जब हनुमान जी ने सत्यभामा को कृष्ण जी के पास बैठा देखा तो उन्होंने पूछा की माता सीता के जगह पर यह दासी कौन है

फिर कृष्ण जी ने पूछा तुम्हें द्वार पर किसी ने रोका नहीं फिर हनुमान जी ने सुदर्शन चक्र को अपने मुंह से बाहर निकाला और कृष्ण से कहा मेरे प्रभु श्री राम से मिलने के लिए कोई भी शक्ति मुझे रोक नही सकती

जिसके कुछ समय बाद गरुण वहां पहुंच गए और हनुमान जी को वहां पहले से पहुंचा दे गरुण का भी घमंड चकनाचूर हो गया अतः हनुमान जी अपने सूक्ष्म शक्ति के द्वारा इतनी बड़ी शक्ति का घमंड तोड़ दिए तो बाकी शक्ति इनके सामने क्या है इन प्रमाण से कहा जा सकता है हनुमान जी सभी देवता में सबसे शतिशाली है

हमारे इतने शक्तिशाली हनुमान जी के लिए एक लाइक तो बनता है साथ में कॉमेंट में जय श्री राम लिखना ना भूलें



Once Queen Satyabhama was proud of her beauty, Sudarshan Chakra was proud of his power and Garun was proud of his speed.

So seeing all this, Krishna ji made a plan to break the pride of the three people and told Garun to go and call Hanuman and tell him that Shri Ram ji is waiting for you in Dwarka.

Krishna ji told Satyabhama ji to get dressed and get ready and told Sudarshan Chakra to guard the door and not let anyone inside. When Hanuman ji came to know that Shri Ram ji was waiting for him in Dwarka.

So both Hanuman ji and Garuda flew together but when Garuda looked back, Hanuman ji was not there.

They thought that maybe Hanuman ji would be behind but Hanuman ji had reached Shri Krishna ji in Dwarka. When Hanuman ji saw Satyabhama sitting near Krishna ji, he asked who is this maid in place of Mother Sita.

Then Krishna ji asked, did no one stop you at the door? Then Hanuman ji took out Sudarshan Chakra from his mouth and said to Krishna, no power can stop me from meeting my Lord Shri Ram.

After some time, Garun reached there and sent Hanuman ji there in advance. Garun’s pride also got shattered, hence if Hanuman ji broke the pride of such a big power with his subtle power, then what is the remaining power in front of him, said from this evidence. It can be said that Hanuman ji is the most powerful among all the gods.

A like is enough for our so powerful Hanuman ji and don’t forget to write Jai Shri Ram in the comment.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *