पेरेंट्स के लिए होमवर्क मात पिता और बच्चों का सम्बन्ध

kids boys reading

चेन्नई के एक स्कूल ने अपने बच्चों को छुट्टियों का जो एसाइनमेंट दिया वो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है.
वजह बस इतनी कि उसे बेहद सोच समझकर बनाया गया है. इसे पढ़कर अहसास होता है कि हम वास्तव में कहां आ पहुंचे हैं और अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं. अन्नाई वायलेट मैट्रीकुलेशन एंड हायर सेकेंडरी स्कूल ने बच्चों के लिए नहीं बल्कि पेरेंट्स के लिए होमवर्क दिया है, जिसे हर एक पेरेंट को पढ़ना चाहिए.

उन्होंने लिखा-
पिछले 10 महीने आपके बच्चों की देखभाल करने में हमें अच्छा लगा.आपने गौर किया होगा कि उन्हें स्कूल आना बहुत अच्छा लगता है. अगले दो महीने उनके प्राकृतिक संरक्षक यानी आप उनके साथ छुट्टियां बिताएंगे. हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे ये समय उनके लिए उपयोगी और खुशनुमा साबित हो.

  • अपने बच्चों के साथ कम से कम दो बार खाना जरूर खाएं. उन्हें किसानों के महत्व और उनके कठिन परिश्रम के बारे में बताएं. और उन्हें बताएं कि अपना खाना बेकार न करें.
  • खाने के बाद उन्हें अपनी प्लेटें खुद धोने दें. इस तरह के कामों से बच्चे मेहनत की कीमत समझेंगे.
  • उन्हें अपने साथ खाना बनाने में मदद करने दें. उन्हें उनके लिए सब्जी या फिर सलाद बनाने दें.
  • तीन पड़ोसियों के घर जाएं. उनके बारे में और जानें और घनिष्ठता बढ़ाएं.
  • दादा-दादी/ नाना-नानी के घर जाएं और उन्हें बच्चों के साथ घुलने मिलने दें. उनका प्यार और भावनात्मक सहारा आपके बच्चों के लिए बहुत जरूरी है. उनके साथ तस्वीरें लें.
  • उन्हें अपने काम करने की जगह पर लेकर जाएं जिससे वो समझ सकें कि आप परिवार के लिए कितनी मेहनत करते हैं.
  • किसी भी स्थानीय त्योहार या स्थानीय बाजार को मिस न करें.
  • अपने बच्चों को किचन गार्डन बनाने के लिए बीज बोने के लिए प्रेरित करें. पेड़ पौधों के बारे में जानकारी होना भी आपके बच्चे के विकास के लिए जरूरी है.
  • अपने बचपन और अपने परिवार के इतिहास के बारे में बच्चों को बताएं.
  • अपने बच्चों का बाहर जाकर खेलने दें, चोट लगने दें, गंदा होने दें. कभी कभार गिरना और दर्द सहना उनके लिए अच्छा है. सोफे के कुशन जैसी आराम की जिंदगी आपके बच्चों को आलसी बना देगी.
  • उन्हें कोई पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, चिड़िया या मछली पालने दें.
  • उन्हें कुछ लोक गीत सुनाएं.
  • अपने बच्चों के लिए रंग बिरंगी तस्वीरों वाली कुछ कहानी की किताबें लेकर आएं.
  • अपने बच्चों को टीवी, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूर रखें. इन सबके लिए तो उनका पूरा जीवन पड़ा है.
  • उन्हें चॉकलेट्स, जैली, क्रीम केक, चिप्स, गैस वाले पेय पदार्थ और पफ्स जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स और समोसे जैसे तले हुए खाद्य पदार्थ देने से बचें.
  • अपने बच्चों की आंखों में देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें कि उन्होंने इतना अच्छा तोहफा आपको दिया. अब से आने वाले कुछ सालों में वो नई ऊंचाइयों पर होंगे.

माता-पिता होने के नाते ये जरूरी है कि आप अपना समय बच्चों को दें.

अगर आप माता-पिता हैं तो इसे पढ़कर आपकी आंखें नम जरूर हुई होंगी. और आखें अगर नम हैं तो वजह साफ है कि आपके बच्चे वास्तव में इन सब चीजों से दूर हैं. इस एसाइनमेंट में लिखा एक-एक शब्द ये बता रहा है कि जब हम छोटे थे तो ये सब बातें हमारी जीवनशैली का हिस्सा थीं, जिसके साथ हम बड़े हुए हैं, लेकिन आज हमारे ही बच्चे इन सब चीजों से दूर हैं, जिसकी वजह हम खुद हैं



The holiday assignment given by a school in Chennai to its children is going viral all over the world. The reason is simply that it has been made very thoughtfully. Reading this one realizes where we have really come and what we are giving to our children. Annai Violet Matriculation and Higher Secondary School has given homework not for children but for parents, which should be read by every parent.

they wrote- We have enjoyed taking care of your children for the last 10 months. You must have noticed that they love coming to school. For the next two months, you will be spending your holidays with their natural protectors. We are giving you some tips to make this time useful and happy for them. Must eat food with your children at least twice. Tell them about the importance of farmers and their hard work. And tell them not to waste your food. Let them wash their own plates after eating. With such works, children will understand the value of hard work. Let them help you cook with you. Let them make vegetables or salads for them. Go to the house of three neighbors. Learn more about them and grow closer. Visit the house of grandparents and let them mingle with the children. Their love and emotional support is very important for your children. Take pictures with them. Take them to your place of work so that they can understand how hard you work for the family. Don’t miss any local festival or local market. Inspire your kids to plant seeds to build a kitchen garden. Knowledge about trees and plants is also important for your child’s development. Tell the children about your childhood and your family history. Let your kids go out to play, get hurt, get dirty. It is good for them to fall and suffer the occasional pain. A life of comfort like sofa cushions will make your kids lazy. Let them keep any pet like dog, cat, bird or fish. Sing them some folk songs. Bring some story books with colorful pictures for your kids. Keep your kids away from TV, mobile phone, computer and electronic gadgets. He has spent his whole life for all this. Avoid giving them chocolates, jellies, cream cakes, chips, aerated drinks and bakery products like puffs and fried foods like samosas. Look into the eyes of your children and thank God for giving you such a wonderful gift. In the coming few years from now, he will be on new heights.

As a parent, it is important that you give your time to your children.

If you are a parent, then reading this must have brought tears to your eyes. And if the eyes are moist then the reason is clear that your children are really away from all these things. Every word written in this assignment is telling that when we were young, all these things were part of our lifestyle, with which we have grown up, but today our children are away from all these things, because of which we ourselves Are

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

2 Responses

  1. These are in fact wonderful idea in on the topic of blogging. You have touched some fastidious things here. Any way keep up writing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *