लक्ष्मण जी का माता सुमित्रा से  आज्ञा लेने जाना

वनगमन के समय जब लक्ष्मण जी ने साथ चलने का हठ किया तो प्रभु ने कहा, अच्छा, माँ से बिदा माँगकर आओ।
मागहु बिदा मातु सन जाई।
लक्ष्मण जी गये। सुमित्राजी ने समाचार सुना तो उनकी आँखों में आँसू आ गये। श्रीलक्ष्मण जी को लगा कि अरे, माँ के भीतर तो मेरी ममता जग गयी, अब क्या होगा?
लखन लखेउ भा अनरथ आजू।
एहिं सनेह बस करब अकाजू।।

श्रीलक्ष्मण जी ने पूछा, मां, आपकी आँखों में आँसू क्यों आ गये?
माँ सुमित्राजी ने कहा, तुम्हारा व्यवहार देखकर आँसू आ गये। यदि मुझसे बिना पूछे ही तुम चले जाते तो मुझे बड़ी प्रसन्नता होती। अरे, तुम्हारी माँ तो वहीं खड़ी थी, उनसे आज्ञा माँगनी थी।


तात तुम्हारि मातु बैदेही।
वैदेही के बेटे होकर तुमने इस देह को अर्थात् मुझको माता मान लिया?
सुमित्राजी शरीर से ऊपर उठ गयी थी और कह दिया,

जौं पै सीय रामु बन जाहीं।
अवध तुम्हार काज़ु कछु नाहीं।।
सुमित्राजी के मुख से अन्त में निकला, पुत्र लक्ष्मण,
जेहिं न रामु बन लहहिं कलेसू।
सुत सोइ करेहु इहइ उपदेसू।।

श्रीलक्ष्मण जी को सुनकर आश्चर्य हुआ और पूछा, आप तो अभी-अभी कह रही थीं कि तुम तो सीताजी के बेटे हो, फिर आप मुझे पुत्र कहकर क्यों पुकार रही हैं?

सुमित्रा जी ने कहा, तुम मुझे माँ न मानो, तब तुम्हारा कल्याण है और मैं तुम्हें बेटा मानूँ तो मेरा कल्याण है। अगर तुम मुझे माँ कहकर वन में चले भी जाओगे तो तुम्हें याद आती रहेगी कि मेरी माँ अयोध्या में है। इसलिए मेरे नाते की याद से तुम भगवान को भूल जाओगे और मैं जब यह मानूँगी कि श्रीलक्ष्मण मेरा बेटा है और वह प्रभु के चरणों की सेवा कर रहा है तो मुझे भगवान की याद आयेगी। नाता तो वही मानना चाहिए कि जिसमें भगवान् की याद आये। मेरे लिए पुत्र का नाता सहायक है, पर तुम्हारे लिए बाधक है। इसलिए मैं तुम्हें पुत्र कहूँ और तुम मुझे माँ न कहो, यही ठीक रहेगा।


सुमित्रा मां ने आगे कहा, तुम्हे पुत्र मानकर मैं इसलिए भी प्रसन्न हो रही हूं कि जैसे भगवान को दूध का भोग लगाने पर दूध के पहले भगवान के द्वारा कटोरे का स्पर्श होगा, वैसे ही तुम तो उनके चरणों में बने रहोगे, पर माँ के नाते से मुझे तो उन चरणों से वंचित रहना होगा, परन्तु तुम्हें छाती से लगाकर मैं भी उन चरणों का आनन्द ले सकूंगी, क्योंकि तुम्हारे हृदय में उनके चरण रहेंगे।


इतना उच्च भाव है। इसका अर्थ है, सुमित्रा अम्बा भाव में स्थित हैं,  जब वन से लौट करके श्रीलक्ष्मण जी आये और सुमित्राजी के चरणों में प्रणाम किया तो न जाने कितनी देर तक उनको हृदय से लगाये रहीं।

लोग समझते हैं कि इतने वर्षों बाद बेटा मिला है, इसलिए हृदय से लगाये हुए हैं, परन्तु सुमित्राजी का भाव दूसरा है। भाव की दृष्टि से मां राम को साक्षात ईश्वर मानती हैं, पर संसार की दृष्टि से वह पुत्र हैं। ईश्वर के नाते मां  राम जी के चरणों को छूना चाहती हूँ, लेकिन उन्होंने पुत्र होने के नाते छूने नहीं दिया, लेकिन मां को याद आ गयी कि लक्ष्मण जी चौदह वर्षों तक श्रीराम जी के चरणों को हृदय में धारण किए रहे, इसलिए लक्ष्मण जी को हृदय से लगाकर श्रीराम जी के चरणों का स्पर्श सुख मां को मिल जायेगा। सुमित्रा जी के इस भाव का दिव्य सुख कितना विलक्षण है?

हमारा सम्बन्ध जीतेजी परमात्मा राम से बन जाये आप भगवान को पुत्र मानो पति मानो आप भगवान से सम्बन्ध को बना कर रखे तभी जीव का कल्याण है



At the time of going to the forest, when Lakshman ji insisted on accompanying him, the Lord said, “Okay, ask leave from mother and come back.” I beg you to go away mother. Laxman lived. When Sumitraji heard the news, tears welled up in her eyes. Sri Lakshman ji felt that hey, my love for my mother has awakened, what will happen now? Lakhan lakheu bha anarath aaju. I just love you so much.

Sri Lakshman ji asked, Mother, why did you have tears in your eyes? Mother Sumitraji said, tears welled up after seeing your behaviour. If you had gone away without asking me, I would have been very happy. Hey, your mother was standing there, permission had to be sought from her.

Father, your mother is Baidehi. Being the son of Vaidehi, you considered this body i.e. me as your mother? Sumitraji had risen above her body and said,

Jaun Pai Siya becomes Ramu. Awadh, nothing is yours. At last from Sumitra ji’s mouth came out, son Lakshman, Where I am not Ramu, I am becoming Kalesu. I am sleeping and I am preaching this.

Shri Lakshman ji was surprised to hear this and asked, just now you were saying that you are Sitaji’s son, then why are you calling me son?

Sumitra ji said, if you do not consider me a mother, then it is for your welfare and if I consider you as a son, then it is for my welfare. Even if you call me mother and go to the forest, you will still remember that my mother is in Ayodhya. Therefore, by remembering my relationship, you will forget God and when I will accept that Sri Lakshman is my son and he is serving the Lord’s feet, then I will remember God. Only that relationship should be considered in which one remembers God. For me the relation of son is helpful, but for you it is a hindrance. Therefore, it would be better if I call you son and you do not call me mother.

Mother Sumitra further said, I am happy considering you as my son because just as when milk is offered to God, the bowl will be touched by God before the milk, similarly you will remain at His feet, but as a mother. I will have to be deprived of those feet, but by hugging you, I will also be able to enjoy those feet, because his feet will remain in your heart.

This is such a high price. This means, Sumitra is situated in Amba Bhava, when Shri Lakshman ji returned from the forest and bowed at the feet of Sumitra ji, then who knows how long she kept him in her heart.

People think that they have got a son after so many years, that is why they hold it dearly, but Sumitraji has a different feeling. From emotional point of view, mother considers Ram to be God in reality, but from worldly point of view he is her son. Being a god, mother wanted to touch the feet of Shri Ram ji, but being a son, he did not allow me to touch them, but mother remembered that Lakshman ji kept the feet of Shri Ram ji in his heart for fourteen years, hence Lakshman ji Mother will get the happiness of touching the feet of Shri Ram ji by touching her heart. How extraordinary is the divine happiness of this gesture of Sumitra ji?

Our relationship should be with God Ram as long as we are alive. You should consider God as your son and you should consider God as your husband. You should maintain the relationship with God only then there is welfare of the living being.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *