अक्षय तृतीया 22 अप्रैल शनिवार को,अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय धन का होगा लाभ :- महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य।

इस दिन लाल रंग के कपड़े में 11 कौड़ियां बांधकर पूजाघर में रख दें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव घर पर बनी रहती है।

जम्मू कश्मीर : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर वर्ष वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है।अक्षय तृतीया के पर्व के विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष सन् 2023 ई. 22 अप्रैल शनिवार को अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया तिथि 22 अप्रैल शनिवार सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी। अक्षय तृतीया पर्व,पूजन एवं दान 22 अप्रैल शनिवार को ही करना शुभ होगा। इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान करें। इस दिन देव-पितृ तर्पण यज्ञ,होम दान आदि कर्म करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व इस वर्ष शनिवार के दिन मनाया जाएगा, इस दिन कृतिका नक्षत्र,आयुष्मान और सौभाग्य योग रहेगा। अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष मोजूद होगें इस वजह से इस बार की अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होगा।

महंत रोहित शास्त्री ने बताया ‘अक्षय’ का अर्थ है, “जो कभी भी ख़त्म नहीं होता” अर्थात् ‘जिसका कभी अन्त नहीं होता’। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार यह दिन सौभाग्य और सफलता का सूचक है, इस दिन को ‘सर्वसिद्धि मुहूर्त दिन’ भी कहते है, क्योंकि इस दिन शुभ काम के लिये पंचांग देखने की ज़रूरत नहीं होती। लेकिन गुरु अस्त (तारा डूबा हुआ) होने के कारण इस वर्ष यज्ञोपवीत संस्कार, विवाह संस्कार, मुंडन संस्कार,गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं होगे। बाकी कार्य जैसे सोना लेना,चांदी लेना,नवीन बर्तन लेना,जमीन लेना,नया मकान लेना इत्यादि कार्य कर सकते हैं ।

अक्षय तृतीया’ के दिन ख़रीदे गये बेशक़ीमती आभूषण एवं सामान शाश्वत समृद्धि के प्रतीक हैं। इस दिन ख़रीदा व धारण किया गया सोना अखण्ड सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। इस दिन शुरू किये गए किसी भी नये काम या किसी भी काम में लगायी गई पूँजी में सदा सफलता मिलती है और वह फलता-फूलता है। यह माना जाता है कि इस दिन ख़रीदा गया सोना कभी समाप्त नहीं होता, क्योंकि भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी स्वयं उसकी रक्षा करते हैं।

क्या दान देना चाहिए अक्षय तृतीया के दिन:-

अच्छी नियत से दी गयी हर वस्तु के दान का पुण्य लगता है, इस दिन घी, शक्कर, अनाज, फल, सब्जी, इमली, कपड़े, सोना, चाँदी,जौ, गेहूं, सत्तू, दही चावल, मिट्टी का घड़ा, फल आदि का दान देना चाहिए, इस दिन छोटे से छोटे दान का भी बहूत महत्व है,फिर भी एक दिलचस्प मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान देने का भी महत्व है। इस दिन कई लोग पंखे, कूलर आदि का दान करते हैं,दरअसल इसके पीछे यह धारणा है की यह पर्व गर्मी के दिनों में आता है, और इसलिए गर्मी से बचने के उपकरण दान में देने से लोगों का भला होगा।

अक्षय तृतीया के दिन का महत्व :-

अक्षय तृतीया पर्व का सनातन धर्म में विशेष महत्व है, आइए जानें इससे जुड़े 12 ऐसे पौराणिक राज ।

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु जी के 6 अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ ,मां गंगा का अवतरण हुआ था ,अन्नपूर्णा का जन्म की भी मान्यता है ,कुबेर को आज के दिन खजाना मिला था,द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज के ही दिन बचाया था,सतयुग और त्रेतायुग का प्रारब्ध आज के दिन हुआ था,कृष्ण और सुदामा का मिलन भी अक्षय तृतीया पर हुआ था,ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण,प्रसिद्ध तीर्थ बद्री नारायण का कपाट आज के दिन खोले जाते हैं,वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्री विग्रह के चरण दर्शन होते हैं अन्यथा सालभर चरण वस्त्रों से ढके रहते हैं,महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था।

इस दिन श्री गणेश जी,भगवान शिव माता पार्वती श्रीलक्ष्मीनारायण,भगवान श्रीपरशुराम जी,कुबेर जी की पूजा करें।

इस दिन लाल रंग के कपड़े में 11 कौड़ियां बांधकर पूजाघर में रख दें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव घर पर बनी रहती है।

अक्षय तृतीया के पूजन मंत्र :-

ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा।

ॐ आध्य लक्ष्म्यै नम:।

ॐ विद्या लक्ष्म्यै नम:।

ॐ सौभाग्य लक्ष्म्यै नम:।

ॐ अमृत लक्ष्म्यै नम:।

अपनी राशि के अनुसार उपाय करें :-

मेष राशि- इस दिन लाल कपड़े पहनने चाहिए,लाल वस्त्र कन्या को दान करें और कन्या पूजन करें।

वृष राशि- इस दिन चावल दान करें और स्टील के कलश में जल या चावल भरकर ब्राह्मण देवता को दान करना चाहिए।

मिथुन राशि- इस दिन वस्त्र ,मूंग दाल का दान करने से धन लाभ होगा।

कर्क राशि- इस दिन चावल, सफेद वस्त्र, दूध, दही दान करें,चांदी का कड़ा या मोती धारण करने से धन लाभ होगा।

सिंह राशि- इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें,गुड़, तांबा दान करें और इस दिन सूर्य देव जी का पूजन करें।

कन्या राशि- इस दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें और पन्ना दान करें ।

तुला राशि- इस दिन सफेद कपड़ा धारण करें,सफेद कपड़ा दान करें और ब्राह्मण देवता को चावल दान करें।

वृश्चिक राशि- इस दिन गुड़ ,अनार और मूंगा दान करें ऐसा करने से धन लाभ होगा।

धनु राशि- इस दिन केला,पीले कपड़े दान करें, हल्दी लपेटकर पूजा स्थल में रखे धन का लाभ होगा।

मकर राशि – इस दिन तिल,सरसों का तेल काले रंग के वस्त्र दान करें इस उपाय से धन लाभ के साथ भाग्यशाली भी बनाएगा।

कुंभ राशि- इस दिन तिल, लोहा, नारियल का दान करें इस धन लाभ होगा।

मीन राशि- इस दिन पीले रंग के कपड़े और हल्दी दान करें,इस दिन पीले रंग के कपड़े में पीला फूल बांधकर घर के पूर्व दिशा में रख लें, इस से धन और सम्मान बढ़ेगा।

वैदिक धर्म ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुर्विद् अंतरराष्ट्रीय शिरोमणी तथा सनातन धर्म संस्कृति संस्कार एवं प्राकृतिक चिकित्सा देशी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के प्रचारक पंडित राज सांवर मल जी महाराज जयपुर राजस्थान

ऊं राम रामाय नमः

ऊं हं हंनु हनुमते नमः

ऊं नमो त्याग मूर्ति महर्षि दधीचिऋभ्यो नमः 🌹🙏🌹



On this day, tie 11 pennies in a red colored cloth and keep it in the worship house, by doing this, the blessings of Goddess Lakshmi always remain at home.

Jammu and Kashmir: According to astrology, the festival of Akshaya Tritiya is celebrated every year on the third day of Shukla Paksha of Vaishakh month. Regarding the festival of Akshaya Tritiya, Mahant Rohit Shastri, Principal Astrologer of Shri Kailakh Astrology and Vedic Sansthan Trust told that this year In the year 2023, on April 22, Saturday, the festival of Akshaya Tritiya will be celebrated on the Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Vaishakh month. Akshaya Tritiya date will start at 07.50 am on Saturday, 22 April and will end at 07.48 am on 23 April. It will be auspicious to do Akshaya Tritiya festival, worship and donation on Saturday, 22 April only. Donate to needy people on this day. On this day, by doing the work of worshiping the gods and ancestors, doing home donation, etc., you get the renewable fruit.

According to astrology, the festival of Akshaya Tritiya will be celebrated on Saturday this year, Kritika Nakshatra, Ayushman and Saubhagya Yoga will be there on this day. On the day of Akshaya Tritiya, Moon will be present in its exalted sign Taurus, because of this Akshaya Tritiya will have special significance this time.

Mahant Rohit Shastri told that the meaning of ‘Akshaya’ is “that which never ends”. According to the beliefs of Sanatan Dharma, this day is an indicator of good fortune and success, this day is also known as ‘Sarvasiddhi Muhurt Din’, because on this day there is no need to see the almanac for auspicious work. But due to Guru Asta (set star), auspicious works like Yagyopaveet Sanskar, Marriage Sanskar, Mundan Sanskar, Griha Pravesh etc. will not be done this year. Rest of the works like buying gold, silver, buying new utensils, buying land, buying a new house, etc. can be done.

Precious jewelery and articles bought on the day of ‘Akshaya Tritiya’ are symbols of eternal prosperity. Gold bought and worn on this day is considered a symbol of unbroken good fortune. Any new work started on this day or capital invested in any work always gets success and it flourishes. It is believed that the gold bought on this day never expires, as Lord Vishnu and Goddess Lakshmi themselves protect it.

What should be donated on the day of Akshaya Tritiya: –

Donation of every thing given with good intention is considered virtuous, on this day ghee, sugar, grains, fruits, vegetables, tamarind, clothes, gold, silver, barley, wheat, sattu, curd rice, earthen pot, fruits etc. Donation should be given, even the smallest donation is very important on this day, yet according to an interesting belief, giving electronics items on Akshaya Tritiya is also important. On this day, many people donate fans, coolers etc. Actually, there is a belief behind this that this festival falls in the summer days, and therefore people will be benefited by donating equipment to avoid the heat.

Significance of the day of Akshaya Tritiya: –

Akshaya Tritiya festival has special importance in Sanatan Dharma, let us know 12 such mythological secrets related to it.

On the day of Akshaya Tritiya, 6 incarnation of Lord Vishnu Parshuram ji was born, Mother Ganga was descended, Annapurna’s birth is also recognized, Kuber got the treasure on this day, Draupadi was ripped apart by Krishna on this day itself. was saved, Satyug and Tretayug started on this day, Krishna and Sudama met on Akshaya Tritiya, Akshay Kumar, the son of Brahmaji descended, the doors of the famous pilgrimage Badri Narayan are opened on this day, banks of Vrindavan The feet of Shri Vigraha are seen in Bihari temple, otherwise the feet are covered with clothes throughout the year, the war of Mahabharata was over.

On this day, worship Shri Ganesha, Lord Shiva, Mother Parvati, Shri Laxminarayan, Lord Shri Parshuram, Kuber ji.

On this day, tie 11 pennies in a red colored cloth and keep it in the worship house, by doing this, the blessings of Goddess Lakshmi always remain at home.

Worship mantras of Akshaya Tritiya: –

ॐ Pahini Paksha Netri Pakshamana Lakshmi Dahini Vachcha Bhoot-Pret Sarvashatru Harini Darjan Mohini Riddhi Siddhi Kuru-Kuru-Svaha.

ॐ Aadhya Lakshmi Namah.

ॐ Vidya Lakshmi Namah.

ॐ Saubhagya Lakshmi Namah.

ॐ Amrit Lakshmi Namah.

Take measures according to your zodiac sign: –

Aries- One should wear red clothes on this day, donate red clothes to a girl child and worship the girl child.

Taurus – Donate rice on this day and donate water or rice in a steel urn to the Brahmin deity.

Gemini – Donating clothes and moong dal on this day will bring monetary benefits.

Cancer – Donate rice, white clothes, milk, curd on this day, wearing a silver bangle or pearl will bring wealth.

Leo – Wear red colored clothes on this day, donate jaggery, copper and worship Sun God on this day.

Virgo – Wear green clothes and donate emerald on this day.

Libra – Wear white cloth on this day, donate white cloth and donate rice to the Brahmin deity.

Scorpio – Donate jaggery, pomegranate and coral on this day, money will be benefited by doing this.

Sagittarius – Donate banana, yellow clothes on this day, wrapping turmeric and keeping the money in the place of worship will be beneficial.

Capricorn – Donate sesame, mustard oil and black clothes on this day, this remedy will make you lucky along with money.

Aquarius – Donate sesame, iron, coconut on this day, this money will be beneficial.

Pisces – Donate yellow clothes and turmeric on this day, tie a yellow flower in a yellow cloth and keep it in the east direction of the house, this will increase wealth and respect.

Vedic religion astrologer and architect International Shiromani and Sanatan Dharma culture culture and natural medicine Propagator of native Ayurvedic herbs Pandit Raj Sanwar Mal Ji Maharaj Jaipur Rajasthan

OM RAMA RAMAYA NAMAH

OM HUM HANNU HANUMANTE NAMAH

ऊँ Namo Tyaga Murti Maharshi DadhichiRibhyo Namah 🌹🙏🌹

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *