कोई विपदा हो मुझपे पड़ी जो
जग में कहाँ मैं जाऊंगा
तेरे ही दर आऊंगा मैं
शीश झुकाऊँगा
मैं नमन करूँ नमन मैं करूँ
जग सारा दौड़ा आता तेरी शरण में बाबा
तुमने लगाया जिसको अपने गले से बाबा
भव सागर से वो तर जाएँ बाबा
पार उतारो नैया मेरी मैं भी आऊंगा
मैं नमन करूँ नमन मैं करूँ
बाबा जगत कल्याणी सारे दुखो को हर लो
झोली तो सारे जग की सारे सुखों से भर दो
सारे जग के तुम दाता हो बाबा
तेरी चौखट पर मैं आया खाली ना जाऊंगा
मैं नमन करूँ नमन मैं करूँ
तेरी शरण में आके तुझको पुकारा जिसने
संकट में हो कोई तो संकट मिटाया तुमने
धीरज आया तेरे घर पे ओ बाबा
संकट में तो मैं भी पड़ा हूँ तुझको बुलाऊंगा
मैं नमन करूँ नमन मैं करूँ
some calamity fell upon me
where in the world will i go
I will come at your rate
bow my head
i bow i bow down
The whole world has come to your shelter, Baba
Whom you hugged Baba
May they go away from Bhav Sagar, Baba
take off my naya i will also come
i bow i bow down
Baba Jagat Kalyani take away all sorrows
Fill the bag with all the happiness of the whole world
Baba you are the giver of the whole world
I came to your doorstep, I will not go empty
i bow i bow down
came to your shelter who called you
If someone is in trouble, you have removed the crisis
Dheeraj came to your house oh baba
I am also in trouble, I will call you
i bow i bow down