मैंने जब से मेरे सांवरियां गुण गान तुम्हरा गाया है,
तब से जीवन के हर पथ पे मैंने साथ तुम्हारा पाया है,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
कभी अंधेरो में मेरे बाबा मेरा मन जब गबराता है,
मन की रोशनी पूरी हो राहो में बिखर जाता है,
तेरे बिना मुझको बाबा ये सुख भी नहीं भाता है,
तू संग है तो गम में भी मेरा दिल ये मुश्काता है,
वीराने जीवनमे शहनाई भजति है,
कांटो सी राहे भी फूलो सी लगती है ,
अगर तू साथ है,
फ़िक्र क्यों करू क्यों किसी से डरु अगर तू साथ है,
जो कुछ मुझ में प्यारा है बाबा वो असर तुम्हारा है,
सब तेरी किरपा सब तेरी मेहर सोनू जो कुछ बन पाया है,
मैंने जब से मेरे सांवरियां गुण गान तुम्हरा गाया है,
Ever since I have sung the song of my songs to you,
Since then I have found you with me on every path of life,
my baba my baba
Sometimes in the dark, my father, when my mind panics,
When the light of the mind is fulfilled, it gets scattered in the way,
I don’t even like this happiness without you, Baba.
If you are with me, even in sorrow, my heart struggles,
There is clarinet in the wild life,
Even the path of thorns looks like flowers,
If you’re with me
Why should I worry why fear someone if you are with me
Whatever is dear to me, Baba, that effect is yours.
Sab Teri Kirpa Sab Teri Meher Sonu whatever you have become,
Ever since I have sung the song of my songs to you,