वो है संवारा मुरली वाला है,
हारे का सहारा भगतो का प्यारा यही श्याम खाटू वाला है,
वो है संवारा मुरली वाला है,
विश्वाश हो गया जिस को लगी लग्न,
पग पग पे श्याम का उसे साथ मिल गया,
दुःख जो भी आया टिक नहीं पाया ,
दुखड़े मिटाने वाला है,
वो है संवारा मुरली वाला है,
रिश्ता अनोखा ये जिससे भी जुड़ गया,
खाटू के श्याम में मिल गया,
सपनो में आये फिर छुप जाए माखन चुराने वाला है,
वो है संवारा मुरली वाला है,
बस प्रेम से इसे तू याद करता या,
हर पल की है खबर इसे याद करता या ,
उदास न होना धीरज न खोना,
भगतो का रखवाला है,
वो है संवारा मुरली वाला है,
लेता परीक्षा वो अपने ही प्यारो ही,
हो जाते वो करीब ऐसे दीवानो की,
बने जो सुदामा मिले उसे ताना गले से लगाने वाला है,
वो है संवारा मुरली वाला है,
He is Sanwara Murli Wala,
This is Shyam Khatu Wala, the beloved of the Bhagto’s supporter of the loser,
He is Sanwara Murli Wala,
Believed in the one who got married,
He got along with Shyam every step of the way,
Whatever sorrow came, could not last,
pain reliever,
He is Sanwara Murli Wala,
The relationship is unique to whomever it is connected,
He found in Khatu’s Shyam,
He comes in dreams and then hides, he is the one who steals butter,
He is Sanwara Murli Wala,
Do you just remember it with love?
Every moment’s news remembers it or,
Do not be sad, do not lose patience,
is the keeper of the gods,
He is Sanwara Murli Wala,
He takes the test only his own beloved,
They become close to such lovers,
Whoever becomes Sudama, he is going to taunt his neck.
He is Sanwara Murli Wala,