तेरी रहमतों का श्याम अगर सहारा नहीं मिलता
मेरी डूबती नैया को कभी किनारा मिलता
जबसे खाटू में हम आने जाने लगे
सारे ग़म ज़िन्दगी के ठिकाने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले
श्याम तुमने बड़ी हम पर रेहमत करी
हर घडी अब तो हम मुस्कुराने लगे
सारे ग़म ज़िन्दगी के ठिकाने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले
तेरे चरणों में बीते मेरी ज़िन्दगी
बस यही इक दुआ हम मानाने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले
हाथ सर से मेरे तुम ना हटाना कभी
तुमको पाने में शर्मा को ज़माने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले
If the darkness of your mercy is not found
my sinking boat never gets shore
Ever since we started coming to Khatu
All the sorrows started in life
o the gates of khatu
o go
Shyam you have taken great care of us
Every hour now we start smiling
All the sorrows started in life
o the gates of khatu
o go
my life passed at your feet
This is the only prayer we started believing
o the gates of khatu
o go
Never remove your hands from my head
Sharma took time to get you
o the gates of khatu
o go