आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम…
उत्तर में रखवाली करता पर्वतराज विराट है
दक्षिण में चरणों को धोता सागर का सम्राट है
जमुना जी के तट को देखो गंगा का ये घाट है
बाट-बाट में हाट-हाट में यहाँ निराला ठाठ है
देखो ये तस्वीरें अपने गौरव की अभिमान की
इस मिट्टी से…
ये है अपना राजपूताना नाज़ इसे तलवारों पे
इसने सारा जीवन काटा बरछी तीर कटारों पे
ये प्रताप का वतन पला है आज़ादी के नारों पे
कूद पड़ी थी यहाँ हज़ारों पद्मिनियाँ अंगारों पे
बोल रही है कण कण से कुरबानी राजस्थान की
इस मिट्टी से…
देखो मुल्क मराठों का ये यहाँ शिवाजी डोला था
मुग़लों की ताकत को जिसने तलवारों पे तोला था
हर पर्वत पे आग लगी थी हर पत्थर एक शोला था
बोली हर-हर महादेव की बच्चा-बच्चा बोला था
घेर शिवाजी ने रखी थी लाज हमारी शान की
इस मिट्टी से…
जलियाँवाला बाग ये देखो यहीं चली थी गोलियाँ
ये मत पूछो किसने खेली यहाँ खून की होलियाँ
एक तरफ़ बंदूकें दन दन, एक तरफ़ थी टोलियाँ
मरनेवाले बोल रहे थे इनक़लाब की बोलियाँ
यहाँ लगा दी बहनों ने भी बाजी अपनी जान की
इस मिट्टी से…
ये देखो बंगाल, यहाँ का हर चप्पा हरियाला है
यहाँ का बच्चा-बच्चा अपने देश पे मरनेवाला है
ढाला है इसको बिजली ने, भूचालों ने पाला है
मुट्ठी में तूफ़ान बंधा है और प्राण में ज्वाला है
जन्मभूमि है यही हमारे वीर सुभाष महान की
इस मिट्टी से…
संगीत – हेमंत कुमार
गीतकार – प्रदीप
स्वर – प्रदीप
Come children show you the tableau of India
Tilak with this soil, this is the earth of sacrifice
Vande Matram…
The mountain king guarding the north is Virat
Washing the feet in the south is the emperor of the ocean
Look at the banks of Jamuna ji, this is the ghat of the Ganges.
Here in Baat-Baat Mein Haat-Haat is quintessentially chic
Look at these pictures of pride of your pride
From this soil…
This is my Rajputana pride, it is on the swords
He spent his whole life on arrow skewers
This Pratap’s homeland is raised on the slogans of freedom.
Thousands of Padmini had jumped here on the coals
Speaks of Rajasthan’s sacrifice from particle to particle
From this soil…
Look, this was the Shivaji Dola of the Marathas.
Who weighed the might of the Mughals on the swords
Every mountain was on fire, every stone was a shola
The child had spoken every child of Har Har Mahadev
Shivaji had laid the shame of our pride
From this soil…
Jallianwala Bagh Look at this, the bullets were fired here
don’t ask who played holi of blood here
On one side there were guns day by day, on one side there were gangs
Those who died were speaking the dialects of Inquilab
Here the sisters also put their lives at stake
From this soil…
Look at this Bengal, every corner here is green.
The child here is going to die in his country
It has been molded by lightning, by earthquakes
The storm is in the fist and the flame is in the soul
This is the birthplace of our brave Subhash the great.
From this soil…
Lyricist – Pradeep
vocals – pradeep