मेला बाबा का आया न्योता उसने भिजवाया
कहीं बीत ना जाये ये पल हमें जाकर नाम लिखाना
सारे रस्ते धूम मचाना है बाबा को नचाना है
फागुन का महीना भीड़ मचेगी भारी
खाटू नगरी जाने की आ गई अपनी बारी
बाबा तो प्यारा सजेगा भक्तों का मन हर्षेगा
सारे रस्ते धूम मचाना है बाबा को नचाना है
छुक छुक करती रेल गाडी निकली खाटू जाने की
टोली भक्तों की चली है श्याम का दर्शन पाने को
गाडी जहाँ रुक जाए हम खूब धमाल मचाएं
सारे रस्ते धूम मचाना है बाबा को नचाना है
एक अर्चना श्याम मेरी हर बार खाटू बुला लेना
अपनी चौखट पे कपि की हाज़री लगवा लेना
हर साल मैं दर तेरे आऊं तुझे प्यारे भजन सुनाऊँ
सारे रस्ते धूम मचाना है बाबा को नचाना है
Mela Baba’s invitation came, he sent it
Let this moment not pass, let us go and write the name
Baba has to dance all the way.
The month of Phagun will be crowded
It’s your turn to go to Khatu Nagari
Baba will decorate the hearts of the devotees with happiness.
Baba has to dance all the way.
The train departed to go to Khatu.
The group of devotees has gone to get the darshan of Shyam.
Wherever the car stops, let’s have a lot of fun
Baba has to dance all the way.
One Archana Shyam my every time call Khatu
Get the presence of a cup on your doorstep
Every year I come from door to door to tell you my lovely hymn
Baba has to dance all the way.