मेहंदीपुर के बालाजी हम दर तेरे आये हैं
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं
मेहंदीपुर के बालाजी …………
तेरे चरणों की छाया दूर कना करना मुझको
जनम जन्म तेरी सेवा करूँ में ऐसा वर दो मुझको
खुशियां मिलती इस दर से हमें झोली फैलाएं हैं
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं
हर पल तेरा नाम पुकारूँ निस दिन तुम्हे ध्याऊँ
तेरा सेवा काम न दूजा तेरे भजन मैं गाऊं
राम भक्त अंजनी के लाला अर्ज़ी ये लाये हैं
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं
धन्य हो गए बालाजी हम पा कर प्यार तुम्हारा
सर पर हाथ सदा ही रखना ये उपकार तुम्हारा
शर्मा लिखता भजन तुम्हारे सर को झुकाएं हैं
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं
Balaji Hum Dar Tere Aaye Hai Of Mehandipur
keep me sevadar o baba I have hope
Balaji of Mehandipur…………
Make me remove the shadow of your feet
I will serve you every birth, give me such a boon.
We get happiness at this rate, we have spread our bags
keep me sevadar o baba I have hope
Call your name every moment
Don’t do your service or work, let me sing your hymns
This is the Lala application of Ram Bhakt Anjani.
keep me sevadar o baba I have hope
We are blessed to have got your love Balaji
Always keep your hand on your head, this is your favor
Sharma writes hymns bow your head
keep me sevadar o baba I have hope