तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले, दिल के अरमान मचलने लगे हैं
जैसे जल के बिना तड़पे मछली, हम भी वैसे तड़पने लगे हैं
बात कुछ तो है तुझमे बिहारी, दिल ही बस में नहीं है हमारे
होश हमको नहीं है कन्हैया, खोये खोये से रहने लगे हैं
तुमको देखा नहीं हमने अब तक, रिश्ता लगता है सदीओ पुराना
हाल ऐसा हुआ है कन्हैया, लोग पागल सा कहने लगे हैं
प्रेम तुमसे अगर जो किया है, तो बताओ गलत क्या किया है
ताने सारे जगत के कन्हैया हम तो हस हस सहने लगे हैं
To meet you, O murli people, the desires of the heart have started burning.
Like a fish without water, we too have started to suffer.
There is something in you Bihari, the heart is not in the bus.
We don’t have senses, Kanhaiya has started living from the lost
We haven’t seen you till now, the relationship seems to be centuries old
This has happened recently, Kanhaiya, people have started saying crazy
If love has done to you, then tell me what you have done wrong
Kanhaiya of the whole world, we have started to laugh with laughter