सज धज कर बैठे श्याम और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजर उतारे बाबा की कही इनको नजर न लग जाए,
कोई काजल डिबिया ले आओ मेरे बाबा को टिका लगा जाओ,
मेरे प्यारे प्यारे बाबा को भगतो की नजर न लग जाए,
मेरे बाबा का मुखड़ा भोला है,फूलो में चंदा लिपटा है,
इस सोने सोने मुखड़े को चंदा की नजर न लग जाए,
मेरे बाबा की लीला न्यारी है तेरी सूंदर छवि प्यारी है,
इस जग के पालनहारे को कही खुद की नजर न लग जाए,
Shyam, sitting decorated and smiling dimly,
Let’s take a look at Baba’s eyes, they should not be seen,
Bring some kajal box, hang it on my baba,
My dear dear baba should not be seen by the devotees,
My father’s face is innocent, the donation is wrapped in flowers,
Don’t let this gold-gold face get caught by the moon,
My Baba’s Leela is beautiful, your beautiful image is lovely,
The custodian of this world should not see himself anywhere,