साईं मूरत से कह दो वो बातें करे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ।
मेरे आंसू पे नज़रे करम हो जरा,
कदम में आपके मैं हुँ कबसे पड़ा ।
जो हैं आँखों के आंसू उन्हें पोछ दे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥
हुँ गुनहगार मैं, मैने माना मगर,
तुम खताबक्श हो, तुम ही हो रहबर ।
मैं शरण आ गया हुँ सहारा तो दे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥
अपने वचनो को बाबाजी पूरा करो,
नंदी की झोली में साईं आशीष भरो ।
मैं हूँ तनहा ओ बाबा इशारा तो दे
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥
Tell Sai Murat to do those things,
Listen to me, speak your words.
Just look at my tears
Since when did I come to your feet?
Wipe the tears of those who are there,
Hear my words and say your words.
I am guilty, I agree but,
You are Khatabaksh, you are the only one.
I have come to the shelter, give me support,
Hear my words and say your words.
Babaji fulfill your promises,
Fill Nandi’s bag with Sai blessings.
I am lonely oh baba give me a hint
Hear my words and say your words.