जन्नत का नजारा है,
वृंदावन तुम्हारा गलियों में
हमने इसकी मोहन मोहन पुकारा
जन्नत का नजारा है
तुमसे लगाई यारी ठुकरा के दुनिया सारी,
अब होश नही मुझको जब से हुई तुम्हारी
जुड़ने लगा है मुझसे मोहन अब नाम तुम्हारा
जन्नत का नजारा है
मोहन आस्था से खाली कोई न जाए
हर दिल की जानता है बिगड़ी को ये बनाये
इक पल में वो तो आता जिस ने भी है पुकारा
जन्नत का नजारा है
अस्को से पाऊ धोऊ तेरे समाने मैं रोऊ
दीदार तेरा पाके दिल में तुझे समाऊ
है कौन भला तुझ बिन मोहन दुनिया में हमारा
जन्नत का नजारा है
Paradise is the view,
Vrindavan in your streets
We called it Mohan Mohan
Paradise is a sight
The whole world rejected the love you made,
Now I have no senses since you
I have started joining Mohan, now your name is yours.
Paradise is a sight
Mohan should not go empty of faith
Every heart knows that the poor should make it
In a moment he comes whoever called
Paradise is a sight
I cry in front of you
Deedar to hold you in your pure heart
Who is our best in the world without you?
Paradise is a sight