यह तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है।
यहाँ सर देके होते सौदे,
आशकी इतनी सस्ती नहीं है॥
प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा,
उनकी पूजा में सुन ले ए उधो।
यहाँ दम दम में होती है पूजा,
सर झुकाने की फुर्सत नहीं है॥
जो असल में हैं मस्ती में डूबे,
उन्हें क्या परवाह ज़िन्दगी की।
जो उतरती है चढ़ती है मस्ती,
वो हकीकत में मस्ती नहीं है॥
जिसकी नजरो में है श्याम प्यारे,
वो तो रहते हैं जग से न्यारे।
जिसकी नज़रों में मोहन समाये,
वो नज़र फिर तरसती नहीं है॥स्वरमृदुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज
It’s a matter of love
Bandgi is not your bus.
Here the deals were done by sir,
Aashiqui is not that cheap
When did the people of love ask the time,
Hear in His worship, O Udho.
Here the worship is done in Dum Dum,
There is no time to bow your head.
Those who are really immersed in fun,
What did they care about life?
The fun that descends and climbs,
It’s not really fun.
Whose eyes are in the eyes of Shyam Pyare,
They live separate from the world.
Whose eyes caught Mohan,
That sight does not crave again.