ऐसा है मेरे श्री हरि का नाम ,
कैसे उनका करूँ गुणगान, बाकी कोई न करुणानिधान .
ऐसा है मेरे…..
निष्छल भक्ति तेरी हरदम होती है ,
लेते हैं जब परीक्षा तब तब रोती है ,
ग्राह गज की कथा में कहा है ,
गज की प्रभु ने बचाई है जान ,
ऐसा है मेरे …….
तेरी ही इक कृपा से प्रह्लाद बनते हैं ,
ध्रव सा महा तपस्वी तेरा नाम जपते हैं ,
जिनको विपदा से तुमने उबारा ,
दे दिया उनको अपना ही धाम ,
ऐसा है मेरे………
एक बार में भी उपकार करते हैं ,
निर्धन विप्र सुदामा के भंडार भरते हैं ,
द्रोपदी की बचाई थी लाज ,
उनको ही है मेरा प्रणाम ,
ऐसा है मेरे……
जूठे बेर खाकर संदेश देते हैं ,
केवट का भी कहना कैसे मान लेते हैं ,
शिल की तारी थी तुमने अहिल्या ,
सबके पूरे हुए अरमान ,
ऐसा है मेरे श्री हरि का नाम .
Lyrics – Udaybhan Tripathi
Such is the name of my Shri Hari,
How should I praise them, no one else is compassionate.
This is my…..
Your unconditional devotion is at your heart,
Let’s take it when the exam cries then,
In the story of Graha Gaja it is said,
Gaj’s Lord has saved life,
This is my……
By your grace alone, Prahlad becomes
Dhrava as a great ascetic chants your name,
Whom you rescued from calamity,
Gave him his own abode,
This is my………
Give thanks once in a while,
Poor Vipra fills Sudama’s stock,
Draupadi was saved
To them is my salute,
That’s my……
Gives a message by eating jujuta berry,
How do you accept the word of Kevat too?
You were ahilya,
All the wishes fulfilled,
Such is the name of my Shri Hari.
Lyrics – Udaybhan Tripathi