हारो के सहारे बाबा हारे हम जिताओ हमे
हम है अधम तुम ज्ञानी भुधि मान हो ,
तेरी वीरता ही गाथा वेदों ने बखानी,
श्याम जाने ये जहान तुम सर्व शक्ति मान हो
श्रृष्टि का आधार और संगार तेरे हाथो में
कर दो दया दयालु देव तुम महान हो
जग मुठी में बंधे है हम इंसान बाबा
जग तेरी मुठी में है तुम भगवान हो
एक बाग़ के अनेक फूल हम है श्याम हमे
सींच के खिलाये रखे तू भागवान है
तेरे जैसा भागवान होते हुए खाटू वाले
तेरा भाग पत झड़ से क्यों परेशान है
तीन वान धारी दुख वेदों आब वान से
वीर रन धीर तेरे हाथो में कमान है
जैकारो का शोर बोले श्रृष्टि चारो और बोले
हारो का सहारा बस खाटू वाला श्याम है
केहता इतहास आस तुमसे लगाई जिसने
डूबते हुए को दिया तुम ने किनारा है
कलयुग नाम मात्र एक आधार है ये,
नाम जिस ने लिया है उसको तुमने तारा है
गोलू की विनय ये निज रख ले हिरदये श्याम
तू ही पालनहारा बाबा तू ही रखवाला है
Baba loses us with the help of defeats, we win us
We are inferior, you are the wise man,
Your heroic saga was told by the Vedas,
Shyam know this world you are all power
The basis and sangar of the universe is in your hands
do mercy merciful god you are great
We humans are bound in the world, Baba
The world is in your fist, you are God
We are the many flowers of a garden.
You are a god kept fed by irrigation.
Being a partaker like you, Khatu Wale
Why is your part petrified by the storm?
Three Van Dhari Sukh Vedas Aab Van Aise
Veer run dheer tere haathon mein command hai
Shrishti said the noise of Jakaro and said
Haro’s Sahara is just Khatu Wala Shyam
What history hoped for you who
You have given the shore to the drowning
The name Kaliyuga is just a base, it is
The name you have taken is a star
Golu’s Vinay
You are the caretaker Baba, you are the keeper