मेरे सांवरे सलोने का कोई जवाब नहीं
कब किसको क्या देदे कोई हिसाब नहीं
श्याम जैसा डाटा नहीं कोई संसार में
बिक जाता सांवरा भक्तो के प्यार में
है प्रेम का ये सागर दिखता रुवाब नहीं
श्याम जी की नजरो में छोटा न बड़ा प्यारे
भक्तो के भर देता पल पल में ये भंडारे
ये झूठे किसी को भी दिखलाता ख्वाब नहीं
नाप के ना देता ना देता ये तोल के
जिसको भी देता है देता दिल खोल के
मेरे श्याम से बढ़के कोई राजा नवाब नहीं
भीम सैन पर बाबा इतनी मेहर करदो
मेरे भी जीवन में खुशियों का रंग भरदो
जितना ये जग कहता मैं उतना खराब नहीं
There is no answer for my sweet soul
No account of when to give what to whom
There is no data like Shyam in the world
Sold in the love of the devotees
This ocean of love is not visible
Small or big dear in the eyes of Shyam ji
This bhandare fills the devotees moment by moment
This liar doesn’t dream to anyone
It doesn’t give or measure it.
Whoever gives, gives openly
There is no king Nawab greater than my shyam.
Baba do so much favor on Bhim San
fill the color of happiness in my life too
I’m not as bad as this world says