तेरी रहमत का है ये असर संवारे
मुझे अब न है कोई फिकर संवारे
मैं जो आया तेरे दर और गया मैं सवर मैं तो हर पल मौज में काटू
हां चल के खाटू हां चल के खाटू
जाते है जो खाटू धाम बन जाते काम रे
हारे का सहारा है वो बाबा मेरा श्याम रे
तूने करी जो नजर मिला खुशियों का घर मैं तो खीर चूरमा बांटू
हां चल के खाटू हां चल के खाटू
आता रहा हु आता ही रहूगा
दिल की ये बाते श्याम किस से कहुगा
मेरे सिर पे हाथ धर और जाऊँगा निखर तेरी चोकठ चुमू चाटू
हां चल के खाटू हां चल के खाटू
देव दयालु म्हारी ऊँगली पकड़ लियो
प्रेम के रिश्ते में कस के जकड़ लियो
ये अमित का हुनर रजनीश का स्वर मैं तो श्याम श्याम की राटू,
हां चल के खाटू हां चल के खाटू
Your mercy has made this effect
I don’t care anymore
Whatever I came and went to you, I will spend every moment in pleasure.
Yes, let’s eat. Yes, let’s eat.
Those who go to become Khatu Dham work
That baba is my helper for the loser
Whatever you saw in the house of happiness, I would like to distribute kheer churma.
Yes, let’s eat. Yes, let’s eat.
I will keep on coming
To whom will Shyam say these things of the heart?
Hold your hand on my head and I will go out to sparkle your chokth kissu chatu
Yes, let’s eat. Yes, let’s eat.
god merciful hold my finger
hold tight in the relationship of love
This Amit’s skill is Rajneesh’s voice, I am Shyam Shyam’s Ratu,
Yes, let’s eat. Yes, let’s eat.