कन्हिया कन्हियाँ तुझे आना पड़ेगा
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा
गोकुल में आया मथुरा में आ,
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा
अरे सांवरे देख आ के ज़रा,
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका
जमुना के पानी में हलचल नहीं,
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं
वही कुंज गलियाँ वही गोपिआँ,
छनकती मगर कोई गागर नहीं
कोई तेरी गईया का वाली नहीं,
अमानत यह तेरी संभाली नहीं
कई कंस भारत मे पैदा हुए,
कपट से कोई घर भी खली नहीं
Kanhiya Kanhiya you have to come
Will have to keep the promise Gita
Came to Gokul came to Mathura,
image cutie cutie show somewhere
Hey dusk come and see,
Your Dwarka is deserted
Do not stir in the water of Jamuna,
Not the first sea in Madhuban
The same arbour lanes the same milk maids,
Filters but no noise
No one is from your country,
Amanat did not handle you
Many Kans were born in India,
No house was opened by fraud