मैया थोड़ी दूर पर है झोपडी हमारी,
छोटा सा परिवार सेवा करेगा तुम्हारी
गुजरो उधर से जरुर चली आना
खाना खा के जाना मैया खाना खा के जाना
आप को बुलाने में संकोश हो रहा है
रोक न सकेंगे तुम्हे दिल रो रहा है
लायक नही है गरीब का ठिकाना
खाना खा के जाना मैया खाना खा के जाना
आप की हमारी कोई जान न पहचान न है
आप से हमारी कोई न ही राम राम है
आप को बुला के हमे प्रेम है बडाना,
खाना खा के जाना मैया खाना खा के जाना
सारे भगत तेरे दर्शन को तरसे
वनवारी जाए वाहा याहा प्रेम बरसे
हो सके तो मैया जी हमे भी अजमाना
खाना खा के जाना मैया खाना खा के जाना
My hut is a little far away,
small family will serve you
pass through
go to eat food
hesitant to call you
Can’t stop you heart is crying
Not worth the whereabouts of the poor
go to eat food
You don’t know us
We have neither Ram Ram than you
We love to call you Badana,
go to eat food
All Bhagat yearns for your darshan
Vanwari jaye wah yaha love rained
If possible, Maya ji try us too
go to eat food