सब पूछते है संग क्या तेरे तकदीर चलती है,
मैं केहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
पहले हो माँ की पूजा फिर काम हो कोई दूजा
बाई ऐसी भी क्या भगती लोगो ने मुझसे पुछा
भगतो के चारो और इक लकीर चलती है,
मैं केहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
वो नवरातो का मेला जग आये माँ का हेला
भगती में झूम ते गाते चलता भगतो का रेला
माँ का जय कार लगाते भगतो की भीड़ चलती है,
मैं केहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
क्या रिश्ता हम भगतो का क्या नाता
हम एक ही माँ के बेटे अपनी है पहाड़ी माता,
इक दूजे को जोड़े जैसे जंजीर चलती है
मैं केहता हु मेरे संग माँ की तस्वीर चलती है
Everyone asks, does your luck work with you?
I say mother’s picture goes with me
Worship the mother first, then work should be done
Bai aisi bhi bhagati people asked me
A line runs all around the gods,
I say mother’s picture goes with me
That Navrato’s fair has come to life, the hell of the mother
Bhagto’s train goes on singing Jhoom Te in Bhagti
A crowd of Bhagto walks on the car, hailing the mother.
I say mother’s picture goes with me
Kya Rishta Hum Bhagto Ka Kya relationship
We are the sons of the same mother, our hill mother,
like a chain that moves each other